सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: बिग बॉस 18 का घर एक बार फिर विवादों का गढ़ बन गया है। इस बार रजत दलाल ने अपने भद्दे बयान से हर किसी को हैरान कर दिया है। शिल्पा शिरोडकर को लेकर उनकी की गई टिप्पणी ने फैंस को नाराज़ कर दिया है और सोशल मीडिया पर उन्हें जमकर ट्रोल किया जा रहा है।

क्या है पूरा मामला?

बिग बॉस के अपकमिंग एपिसोड में, घरवालों को ‘टाइम गॉड’ टास्क दिया गया। इस टास्क के दौरान रजत दलाल, विवियन डीसेना और दिग्विजय राठी को यह निर्णय लेना था कि कौन सा सदस्य टाइम गॉड बनने की दौड़ से बाहर होगा। इस दौरान, रजत ने शिल्पा शिरोडकर का मिनिएचर तोड़ा और बेहद आपत्तिजनक बयान देते हुए कहा, “शिल्पा जी, लात से ही मारना पड़ेगा।”

शिल्पा का जवाब और बढ़ता विवाद

रजत के इस बयान पर शिल्पा चुप नहीं रहीं। उन्होंने पलटवार करते हुए कहा, “आप शब्दों से तो मार ही देते हो, लात से भी मार ही दो।” यह बयान सुनते ही घर का माहौल गरमा गया और सोशल मीडिया पर फैंस ने रजत की आलोचना शुरू कर दी।

विवियन ने भी की बड़ी कार्रवाई

वहीं, विवियन डीसेना ने करण वीर मेहरा का मिनिएचर तोड़ा और उन्हें टाइम गॉड की रेस से बाहर कर दिया। विवियन ने अपने फैसले पर कहा, “यह पर्सनल अटैक है। करण अब भी इस रेस के लायक नहीं हैं।”

सोशल मीडिया पर रिएक्शन

रजत दलाल के बयान के बाद फैंस ने उनकी कड़ी आलोचना की। एक यूजर ने लिखा, “रजत का यह व्यवहार बिग बॉस के इतिहास का सबसे शर्मनाक पल है।” वहीं, कुछ लोगों ने शिल्पा शिरोडकर के जवाब की तारीफ की।

क्या सलमान खान करेंगे रजत को फटकार?

अब सवाल यह है कि वीकेंड का वार में सलमान खान इस मुद्दे पर क्या रिएक्ट करेंगे? क्या रजत को उनकी इस हरकत के लिए फटकार लगेगी, या फिर घर में समीकरण और बदल जाएंगे?

बिग बॉस 18 का यह विवादित एपिसोड दर्शकों के लिए और भी रोचक बन गया है। आपको क्या लगता है, रजत का यह बयान सही था या गलत?