सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: आज का ‘बिग बॉस 18’ एपिसोड बेहद खास होने वाला है क्योंकि everyone’s favorite और स्ट्रॉन्ग पर्सनालिटी की मिसाल, हिना खान शो में नजर आएंगी। फैंस के बीच उत्साह अपने चरम पर है, क्योंकि हिना अपने साहस और प्रेरणा भरी कहानी के जरिए कंटेस्टेंट्स को मोटिवेशन और पॉजिटिविटी का संदेश देंगी।
वीकेंड का वार में हिना का खास संदेश
हिना खान वीकेंड का वार में घरवालों को जीवन में पॉजिटिव रहने का महत्व समझाएंगी। उनकी साहस भरी कहानी घरवालों के लिए एक बड़ी सीख होगी।
सलमान और हिना का खास रिश्ता
सलमान खान और हिना खान का रिश्ता भी खास है। ‘बिग बॉस 11’ के दौरान सलमान ने हिना की खूब तारीफ की थी। आज दोनों को एक बार फिर साथ देखना फैंस के लिए एक यादगार पल होगा।
ब्रेस्ट कैंसर जर्नी का साझा करेंगी अनुभव
हिना खान ने हाल ही में अपनी ब्रेस्ट कैंसर की जर्नी को सोशल मीडिया पर साझा किया था। उनकी यह प्रेरणादायक कहानी लाखों लोगों के दिलों को छू गई है। आज ‘बिग बॉस’ के मंच पर हिना इसे घरवालों के साथ साझा करेंगी और उनके लिए यह पल बेहद खास होगा।