बॉक्स ऑफिस पर इस शुक्रवार को ‘सम्राट पृथ्वीराज’ और ‘विक्रम’ के साथ फिल्म ‘मेजर‘ रिलीज हुई। यह फिल्म मेजर संदीप उन्नीकृष्णन की बायोपिक है जो कि 26/11 मुंबई हमले में शहीद हो गई थे। पर्दे पर संदीप उन्नीकृष्णन का रोल अभिनेता अदिवी सेष ने निभाया है।
फिल्म को तेलुगू के साथ हिंदी और मलयालम में रिलीज किया गया है। ‘मेजर‘ एक छोटे बजट की फिल्म है जबकि इसके साथ रिलीज हुई ‘विक्रम‘ और ‘सम्राट पृथ्वीराज‘ भारी भरकम बजट में बनी है। समीक्षकों ने ‘मेजर‘ को सराहा है और कलेक्शन भी फिल्म ने ताबड़तोड़ किया है।