बॉक्स ऑफिस पर इस शुक्रवार कोसम्राट पृथ्वीराजऔरविक्रमके साथ फिल्ममेजररिलीज हुई। यह फिल्म मेजर संदीप उन्नीकृष्णन की बायोपिक है जो कि 26/11 मुंबई हमले में शहीद हो गई थे। पर्दे पर संदीप उन्नीकृष्णन का रोल अभिनेता अदिवी सेष ने निभाया है।

फिल्म को तेलुगू के साथ हिंदी और मलयालम में रिलीज किया गया है।मेजरएक छोटे बजट की फिल्म है जबकि इसके साथ रिलीज हुईविक्रमऔरसम्राट पृथ्वीराजभारी भरकम बजट में बनी है। समीक्षकों नेमेजरको सराहा है और कलेक्शन भी फिल्म ने ताबड़तोड़ किया है।