बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन ने हाल ही में दिवंगत एक्टर इरफान खान को याद करते हुए उनके बेटे बाबिल खान को एक लेटर लिखा। अपने लेटर में बिग बी ने लिखा कि दोस्ती मौत से भी परे चली जाती है। साथ ही उन्होंने यह भी लिखा कि इरफान की सबको बहुत याद आती है।
बिग बी का यह लेटर बाबिल ने अपनी सोशल मीडिया स्टोरी में शेयर किया है। बता दें अमिताभ और इरफान ने साल 2015 में रिलीज हुई फिल्म ‘पीकू’ में साथ काम किया था। अमिताभ बच्चन ने इस लेटर में लिखा, “मेरे प्यारे बाबिल। जिंदगी कुछ वक्त के लिए है और मौत वो सच है जो हमेशा के लिए रहती है, लेकिन दोस्ती ‘मौत’ से भी परे है।
यादें पीछे रह गए लोगों पर हमेशा के लिए छाप छोड़ जाती है, और इन्हें कभी भी भुलाया नहीं जाता है। हर बार हमें एक मुहावरे, एक चुटकुले, एक एक्शन के माध्यम से किसी करीबी की याद दिलाई जाती है। यह वो चीजें हैं, जो हमें मौत के बाद भी करीब रखेंगी।”