सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस / आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : अमेरिका में 5 नवंबर को होने वाले चुनावों से पहले राष्ट्रपति जो बाइडेन की मुश्किलें बढ़ गई हैं। उनके बेटे हंटर बाइडेन को गन केस में 7 दिन की सुनवाई के बाद दोषी करार दिया गया है। डेलावेयर की एक कोर्ट ने हंटर को दोषी ठहराया है।

यह पहली बार है, जब अमेरिका में किसी मौजूदा राष्ट्रपति की संतान को कोर्ट ने दोषी ठहराया है। हंटर पर आरोप है कि उन्होंने गन के लाइसेंस के लिए आवेदन के दौरान अपनी नशे की लत की जानकारी छिपाई थी।

हंटर के दोषी पाए जाने के 120 दिनों के अंदर उनकी सजा का ऐलान हो सकता है। उन्हें 25 साल तक की जेल हो सकती है। 4 दिन पहले फ्रांस दौरे पर बाइडेन ने कहा था कि अगर गन ट्रायल में उनका बेटा दोषी पाया जाता है तो वे उसे कभी माफ नहीं करेंगे।

120 दिन में हो सकता है सजा का ऐलान

जिन 3 मामलों में हंटर को दोषी माना गया है, उनमें से 2 में 10-10 साल की जेल और तीसरे मामले में 5 साल की सजा का प्रावधान है। फेडरल गाइडलाइंस की सिफारिशों की मानें तो सजा को कम या ज्यादा रखना जज पर निर्भर करता है।

न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक, जिस व्यक्ति का कोई क्रिमिनल रिकॉर्ड न हो और उसने धोखे से खरीदे हथियार का इस्तेमाल किसी अपराध में न किया हो, उसे आमतौर पर कम सजा होती है। यह 15 से 21 महीने की हो सकती है। हर मामले में उन्हें 2 करोड़ रुपए जुर्माना भरना होगा।

हंटर को सजा 120 दिन (4 महीने) के भीतर सुनाई जा सकती है। यानी हर स्थिति में अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव से पहले हंटर की सजा पर फैसला हो जाएगा।

हंटर पर क्या आरोप लगे

हंटर बाइडेन पर आरोप है कि अक्टूबर 2018 में उन्होंने कोल्ट कोबरा हैंडगन खरीदते समय सही जानकारी छुपाई थी। उस वक्त वे ड्रग्स के आदी थे और नशीली दवाओं का नियमित सेवन करते थे। उन्होंने बंदूक खरीदने के लिए डॉक्यूमेंट में गलत जानकारी दी थी। दरअसल, अमेरिकी कानून के मुताबिक मादक पदार्थ का सेवन करने वाला व्यक्ति अपने पास बंदूक या कोई जानलेवा हथियार नहीं रख सकता है।

हंटर की पूर्व प्रेमिका ने दी थी कोर्ट में गवाही

हंटर बाइडेन की पूर्व प्रेमिका हेली ने कोर्ट में बड़ा बयान दिया था। BBC की रिपोर्ट के मुताबिक हेली ने कहा कि जब उसने हंटर की कार की तलाशी ली तो उसे वहां पर एक गन मिली थी, जिसे देखकर वह घबरा गई थी। हेली ने कोर्ट में यह भी कहा था कि उसने कई बार हंटर को ड्रग्स लेते हुए पकड़ा था।

हेली ने अदालत में कहा था कि हंटर की वजह से ही उन्हें भी ड्रग्स की लत लग गई थी। हेली ने अगस्त 2018 में ड्रग्स का इस्तेमाल करना बंद कर दिया। हंटर ने अपने मेमोयर (संस्मरण) ‘ब्यूटीफुल थिंग्स’ में खुलासा किया था कि भाई बीयू की मौत के बाद उन्हें कोकीन की लत लगी थी और बाद में उन्हें एक साल तक इस लत को छोड़ने के लिए इलाज कराना पड़ा था।