काबुल। अफगानिस्‍तान से अमेरिकी नाग‎रिकों को सुर‎क्षित ‎निकालने में जुटे तमाम समूह ने जो आंकड़े पेश ‎किए हैं वह बाइडन प्रशासन से मेल नहीं खाते। ऐसा दावा किया जा रहा है कि अफगानिस्‍तान में अभी 200 नहीं, हजारों अमेरिकी नागरिक फंसे हुए हैं। गौरतलब है ‎कि बाइडेन प्रशासन ने एक सूची जारी कर कहा था कि करीब 200 लोग अफगानिस्तान में छूट गए हैं और उन्हें लाने के लिए विशेष विमान भेजा जाएगा। वहीं अमेरिकी नागरिकों को बचाने में जुटे समूहों का कहना है कि अफगानिस्‍तान में मौजूद बहुत से अमेरिकी नागरिक वापसी के लिए पंजीकरण ही नहीं करा पाए और अमेरिकी दूतावास से पूरी तरह से बंद कर दिया गया। इसके अलावा बाइडन प्रशासन ने वापस लाने वालों में तमाम ग्रीन कार्ड धारकों की तो गिनती नहीं की। अफगानिस्तान की राजधानी काबुल के उत्तर में स्थित पंजशीर घाटी में विद्रोही गुट और तालिबान के बीच खूनी जंग लगातार चल रही है। विद्रोही गुट का कहना है ‎कि उसने करीब 600 ता‎लिबानी लड़ाकों को मार ‎गिराया है। इसके अलावा करीब 1000 लड़ाकों को पकड़ लिया गया है। इनमें से कइयों ने सरेंडेर कर दिए।