मुंबई । वर्तमान में भूमि पेडनेकर की चार फिल्में रिलीज को तैयार है, मगर कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले को देखते हुए इन फिल्मों के प्रदर्शन पर संकट मंडरा रहा है। इसे लेकर भूमि चिंतित भी हैं।  एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर ने अपने मन की बात को बताते हुए कहा है कि वो भी चाहती हैं कि उनकी फिल्में बड़े पर्दे पर रिलीज हो, मगर वो ऐसा लोगों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को ताक पर रख कर नहीं चाहती हैं।

भूमि ने अपने इंटरव्यू में कहा, ‘मैं  चाहती हूं कि मेरी फिल्में थिएटर्स में रिलीज हो, पहले तिमाही में अगर मेरी एक-दो फिल्में बॉक्स ऑफिस पर आ जाए, तो यह इंडस्ट्री के लिए अच्छी बात होगी, मगर मेरे लिए लोगों  जिंदगी ज्यादा अहमियत रखती है।भूमि पेडनेकर ने अपने इंटरव्यू में यह भी कहा कि उनके लिए साल 2021 बेहतरीन रहा है। उन्होंने पिछले साल 4 फिल्मों की शूटिंग पूरी की है। ‘इनमें फिल्म गोविंदा नाम मेरा’, ‘बधाई दो; और ‘रक्षा बंधन’  शामिल है। 32 साल की भूमि कहती हैं कि इन फिल्मों में उनका अलग-अलग किरदार है।

भूमि ने कहा, ‘ साल 2021 में जहां मैं फिल्मों की शूटिंग में बिजी रही, वहीं साल के कुछ महीने परेशानी भरा भी रहा। कुछ समय के लिए मैं और मेरी फैमिली बीमार भी रहे, मगर हम जल्दी ठीक भी हो गए। फिलहाल, अब मैं अपनी फिल्मों के रिलीज होने का  बड़ी बेताबी से इंतजार कर रही हूं।’ भूमि पेडनेकर साल 2022 में भी बेहद बिजी रहने वाली हैं। उनके पास इस समय कई बड़े बैनर की फिल्में हैं और वो इन फिल्मों की शूटिंग आने वाले महीनों में पूरी करेंगी। दर्शकों ने भूमि को अंतिम बार फिल्म ‘दुर्गामती’- द मिथ’ में देखा  था। इस फिल्म में उनके किरदार को लोगों ने बेहद पसंद किया था।

बता दें ‎कि भूमि पेडनेकर  बॉलीवुड में मौजूदा दौर की सबसे प्रतिभाशाली एक्ट्रेसेस में से एक हैं। उन्होंने अपनी एक्टिंग के दम पर हिन्दी फिल्म इंडस्ट्री में एक खास जगह बनाई है। अपनी पहली फिल्म ‘दम लगा के हईशा’ से ही साबित कर दिया था कि वो बॉलीवुड के एक बेहतरीन एक्ट्रेस बनेंगी। इस फिल्म की कामयाबी के बाद  उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।