सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : भोपाल स्थित श्यामला हिल्स के राष्ट्रीय तकनीकी शिक्षक प्रशिक्षण एवं अनुसंधान संस्थान (NITTTR) में आज युवा सामाजिक विज्ञान संकाय के लिए आयोजित दो सप्ताहीय दक्षता निर्माण कार्यक्रम का समापन सत्र संपन्न हुआ। इस अवसर पर प्रतिभागी प्राध्यापकों को प्रमाण-पत्र वितरित किए गए।

यह क्षमतावर्धन कार्यक्रम, केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के अंतर्गत कार्यरत भारतीय सामाजिक विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICSSR) के सहयोग से, दत्तोपंत ठेंगड़ी शोध संस्थान, भोपाल द्वारा आयोजित किया गया था।

समारोप सत्र में शिक्षाविदों ने शिक्षा में भारतीय दृष्टिकोण के समावेश, भारत-केंद्रित पाठ्यक्रम, और सांस्कृतिक मूल्य आधारित अध्यापन जैसे विषयों पर अनुभव साझा किए।

इस मौके पर NITTTR के निदेशक चारुचंद्र त्रिपाठी, दत्तोपंत ठेंगड़ी शोध संस्थान के निदेशक मुकेश मिश्रा, संस्थान के सचिव उमेश चंद्र शर्मा, और प्रो. अल्पना त्रिवेदी सहित देशभर से आए प्राध्यापकगण एवं विद्वतजन उपस्थित रहे।

#भोपाल #सामाजिकविज्ञान #शिक्षाविद #प्रशिक्षणकार्यक्रम #एनआईटीटीटीआर #दत्तोपंतठेंगड़ीसंस्थान #ICSSR #शिक्षा #भारतीयदृष्टिकोण #प्राध्यापक