सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: बालिका वर्ग के इस खेल समागम के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बिट्टू शर्मा उप पुलिस अधीक्षक जी.आर. पी. रेलवे भोपाल रहीं। इस तीन दिवसीय समापन समारोह में विद्यालय प्राचार्य जितेंद्र सिंह रावत एवं उप प्राचार्य महेश बिड़ला जी की उपस्थिति रही । भोपाल संभाग के विभिन्न केंद्रीय विद्यालय से आए हुए अनुरक्षक शिक्षकों और विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में सम्मिलित हो रहे बालिका वर्ग की 252 छात्राओं ने इस संभाग स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में शिरकत की।

Sports competition of Bhopal division concludes with a colorful program.

विद्यालय जितेंद्र सिंह रावत ने मुख्य अतिथि का हरित पौध भेंट कर ग्रीन वेलकम किया और अपने स्वागत उद्बोधन ने कहा की खिलाड़ी पढ़ें और बढ़ें यही विद्यालय का और हमारा उद्देश्य है। तत्पश्चात विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने मुख्य अतिथि के स्वागत में स्वागत गीत गया और सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत खूबसूरत राजस्थानी नृत्य प्रस्तुत किया।

Sports competition of Bhopal division concludes with a colorful program.

समापन समारोह का मुख्य अंश और आकर्षण का केंद्र पुरस्कार वितरण रहा ।जिसमें प्रतिभागियों, विजेताओं और उप विजेताओं को स्वर्ण पदक, रजत पदक और कांस्य पदक,प्रमाण पत्र, प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया। अपने उद्बोधन कार्यक्रम में बिट्टू शर्मा (DSP GRP Railway Bhopal) ने प्रतिभागियों खिलाड़ियों में जोश भर दिया और सबको खेल भावना के साथ खेलने ,जीवन में अनुशासित और ईमानदार रहने की प्रेरणा दी। समापन समारोह के कार्यक्रम का संचालन डॉ० व्ही.के सिंह पीजीटी हिंदी के द्वारा किया गया। कार्यक्रम का समापन सभी के प्रति आभार प्रदर्शित कर राष्ट्रगान के साथ संपन्न हुआ।

Sports competition of Bhopal division concludes with a colorful program.