सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: आजादी का अमृत महोत्सव के तहत 78वाँ स्वतंत्रता दिवस भोपाल रेल मण्डल में हर्षोल्लास एवं उमंग के साथ मनाया जा रहा है। मुख्य कार्यक्रम मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के प्रांगण में आयोजित किया गया, जिसमें मण्डल रेल प्रबंधक देवाशीष त्रिपाठी नें राष्ट्रीय ध्वजारोहण कर ध्वज को सलामी दी तथा रेल सुरक्षा बल (आरपीएफ) द्वारा प्रस्तुत आकर्षक परेड का निरीक्षण किया। तत्पश्चात महाप्रबन्धक, पश्चिम मध्य रेल के संदेश का वाचन करते हुए वर्ष 2023-24 में पश्चिम मध्य रेल का प्रदर्शन एवं उपलब्धियों की जानकारी दी।

78th Independence Day was celebrated with great enthusiasm in Bhopal Railway Division.
इस अवसर डीआरएम नें मण्डल के सभी रेल कर्मियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि भोपाल मण्डल के सभी विभागों के अधिकारियों व केर्मचारियों ने एक जुट होकर टीम भावना से काम करते हुए अपने-अपने स्तर पर राजस्व अर्जन, कर्मचारी कल्याण, संरक्षा, सुरक्षा, इंफ्रास्ट्रक्चर अनुरक्षण एवं ट्रेन परिचालन आदि से जुड़े सभी कामों को सफल अंजाम दिया है। यह उनकी एक जुटता, समर्पण एवं कर्तव्यनिष्ठा का परिणाम है। हम ऐसे सभी रेल कर्मियों का सम्मान एवं आभार प्रकट करते हैं।
इस अवसर पर रेल सुरक्षा बल, स्काउट्स एवं गाइड्स की टुकड़ी द्वारा मार्च पास्ट तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया।

78th Independence Day was celebrated with great enthusiasm in Bhopal Railway Division.
इस अवसर पर पश्चिम मध्य रेल महिला कल्याण संगठन भोपाल मण्डल की अध्यक्षा गुंजन त्रिपाठी व सदस्याएं, मुख्य परियोजना प्रबंधक (गति शक्ति) के. एल. मीना,अपर मण्डल रेल प्रबंधक रश्मि दिवाकर, वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक सौरभ कटारिया,वरिष्ठ मण्डल कार्मिक अधिकारी विजय सिंह सहित सभी शाखा अधिकारी एवं अन्य रेल अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।