भोपाल। वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में वाहन चोरी पर अंकुश लगाने के लिये विशेष अभियान चलाया जा रहा है इस अभियान के तारतम्य मे थाना प्रभारी मिसरोद के नेतृत्व में विशेष पुलिस टीम का गठन कर थाना क्षेत्र मे हुई वाहन चोरी का किया खुलासा ।

*घटना का संक्षिप्त विवरण-*  थाना मिसरोद मे दिनांक 8/1/2022 को फरियादी ने बंगरिसया स्थित उसकी दुकान का ताला टूटने की रिपोर्ट की जिस पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ अपराध क्रमांक 17/22 धारा 457,380 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया एवं दिनांक 9/1/22 को फरियादी ने समरधा से अपनी पल्सर मो.सा क्र.MP38 MB 5568 चोरी जाने की रिपोर्ट की जिस पर थाना मिसरोद में अज्ञात व्यक्ति के विरूद्ध अपराध क्रमांक 19/22 धारा 379 भादवि पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिया गया।

अनुसंधान के दौरान सूझ संदेहियों एवं रात्रि गश्त व पेट्रोलिंग के दौरान संदेहियों से लगातार पूछताछ की गई, विवेचना के दौरान मुखविर की सूचना पर संदेही संजय उर्फ संजू एवं मुकेश मालवीय को अभिरक्षा मे लेकर पूछताछ कर आरोपीगणों के कब्जे से चोरी गये मशरूका कुल कीमती करीबन 2 लाख रूपये की जप्त की गई तथा तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।

*आरोपीगण का विवरण-*

  1. संजय उर्फ संजू निवासी मंडीदीप रायसेन।
  2. मुकेश मालवीय निवासी मंडीदीप रायसेन

*बरामद मशरूका का विवरण-*

नकबजनी एवं चोरी गये एक वाहन, कुल मशरूका 70,000 रूपये

अनुसंधान में महत्वपूर्ण भूमिका -*

थाना प्रभारी मिसरोद आर.बी.शर्मा, उनि लवेश कुमार, सउनि दिनेश शर्मा, प्र. आर. निर्मल विश्वकर्मा प्रआर.1460 दीपक मालवीय, आर.3598 पवन त्रिपाठी .आर.2985 सुभाष पटेल, आर.3330 अतुल सिंह, आर. 1732 मुकेश पटेल।