सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया के संयोजन मे नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति (बैंक) भोपाल की 81वीं बैठक भारत सरकार, गृह मंत्रालय, राजभाषा विभाग,क्षेत्रीय कार्यान्वयन कार्यालय (मध्य) भोपाल के सहायक निदेशक हरीश सिंह चौहान के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुई. कार्यक्रम की अध्यक्षता सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया के महाप्रबंधक तरसेम सिंह जीरा ने की | अति विशिष्ट अतिथि के रूप में सुश्री रेखा चंदनावेली, क्षेत्रीय निदेशक- भारतीय रिज़र्व बैंक, भारतीय जीवन बीमा निगम (मध्य क्षेत्र) के क्षेत्रीय प्रबंधक वाघ राय माझी, नाबार्ड के महाप्रबंधक क़मर जावेद उपस्थित हुए |
अध्यक्ष तरसेम सिंह जीरा ने बैंकों व बीमा कंपनियों के हिन्दी में उत्कृष्ट कार्य करने वाले सदस्यों एवं प्रतियोगिताओं में पुरस्कार प्राप्त सदस्यों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई | निदेशक जीरा ने बताया कि हमारे देश में हिन्दी अधिकांश लोगों द्वारा समझी व बोली जाती है. हमारा देश विश्व मंच पर सशक्त अर्थव्यवस्था के रूप में उभर रहा है. लोकतांत्रिक व्यवस्था में सरकारी नीतियों एवं विकास संबंधित योजनाओं को सभी नागरिको तक सफलतापूर्वक पहुँचाने में जनसाधारण की भाषा का होना अत्यंत आवश्यक होता है, इस कसौटी में हिन्दी खरी उतरती है जो विचार एवं भाव के संवाहक के साथ-साथ देश की अस्मिता की पहचान कराती हैं.
बैठक के मुख्य अतिथि हरीश सिंह चौहान ने बैंकों में चल रहे हिंदी कार्यों की समीक्षा की और उन्होने बैंकिंग कार्यों में शत प्रतिशत हिंदी का प्रयोग किया जाने पर बल दिया | निदेशक चौहान ने यह भी घोषित किया कि राजभाषा विभाग, गृह मंत्रालय, भारत सरकार ने सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया भोपाल के अंचल प्रमुख तरसेम सिंह ज़ीरा की अध्यक्षता में कार्यरत नराकास (बैंक) भोपाल को वर्ष 2023-24 में उत्कृष्ट राजभाषा कार्यान्वयन हेतु *नराकास राजभाषा सम्मान” से सम्मानित किया गया है जिसका पुरस्कार फरवरी 2025 में आयोजित राजभाषा सम्मलेन में दिया जाएगा.
कार्यक्रम का संचालन नराकास (बैंक) भोपाल के सदस्य सचिव एवं मुख्य प्रबंधक राजीव तिवारी द्वारा किया गया. सदस्य सचिव तिवारी ने बताया कि इस बैठक का प्रमुख उद्देश्य भोपाल नगर में स्थित केन्द्र सरकार, बैंको एवं वित्तीय संस्थानों के कार्यालयों एवं उपक्रमों में भारत सरकार की भाषानीति के अनुपालन को सुनिश्चित करने एवं राजभाषा के अधिकाधिक प्रयोग को बढ़ावा देने के लिए खास वातावरण तैयार करना है |
बैठक में विगत छमाही के दौरान हिंदी में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 16 बैंक एवं 6 बीमा कंपनियों के 44 स्टॉफ सदस्यों को सम्मानित किया गया. वहीं नराकास के तत्वावधान में जुलाई 2024 से जनवरी 2025 तक विभिन्न कार्यालयों द्वारा आयोजित हिंदी प्रतियोगिताओं के 20 विजेताओं को पुरस्कृत किया गया |
#भोपाल_नराकास #हिंदी_सम्मान #राजभाषा_कार्य #बैंक