भोपाल मेट्रो प्रोजेक्ट के पहले रूट (एम्स से करोंद) पर सुभाष नगर ROB से गायत्री मंदिर तक पिलर और गर्डर लॉन्चिंग का काम पूरा हो चुका है और अब एमपी नगर में गर्डर लॉन्चिंग शुरू कर दी गई है।
ऐसे में बोर्ड ऑफिस चौराहे पर ट्रैफिक डायवर्ट होगा। मेट्रो कॉरपोरेशन और ट्रैफिक पुलिस प्लान तैयार कर रही है।
सुभाष नगर से गायत्री मंदिर के बीच 47 पिलर खड़े हो चुके हैं। वहीं, करीब 46 गर्डर लॉन्च हो चुकी हैं। ऐसे में अब एमपी नगर में गर्डर लॉन्चिंग शुरू कर दी गई है।
डीबी मॉल के सामने काम चल रहा है। इसलिए जोन-1 की ओर जाने वाले रास्ते को बंद कर दिया गया है। यहां काम होने के बाद बोर्ड ऑफिस चौराहे पर गर्डर लॉन्चिंग होगी। इसके चलते ट्रैफिक प्लान तैयार किया जा रहा है।
बता दें कि एम्स से करोंद तक का रूट 16.05 किलोमीटर लंबा है। इस रूट पर लंबे समय से काम चल रहा है। गायत्री मंदिर के पास से सुभाष नगर रेलवे फाटक तक पिलर खड़े करने के साथ गर्डर भी लॉन्चिंग की जा चुकी है।