सीएनएन सेंट्रल न्यूज एंड नेटवर्क-आईटीडीसी इंडिया प्रेस / आईटीडीसी न्यूज भोपाल: भोपाल में सोमवार सुबह बारिश हुई। चार इमली, न्यू मार्केट, एमपी नगर इलाके में बारिश से सड़कें तरबतर हो गई। सुबह से शहर में बादल छाए रहे। मौसम विभाग ने आज मौसम का मिजाज ऐसा ही रहने का अनुमान जताया है। अगले 3 दिन तक बादल भी रहेंगे।

मौसम विभाग ने आज तेज हवा के साथ बारिश होने का अलर्ट जारी किया है। वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ) के असर से ऐसा मौसम होगा। इससे पहले रविवार रात में भी बारिश हुई थी। देर रात तक आकाशीय बिजली की गरज-चमक होती रही।

अगले 4 दिन ऐसा रहेगा मौसम

22 अप्रैल: आज दिनभर बादल रहेंगे। इस दौरान हल्की बारिश भी हो सकती है।

23 अप्रैल: बूंदाबांदी होने का अनुमान है। बादल भी रहेंगे

24 अप्रैल: बादल रहने के साथ कुछ इलाकों में बारिश भी हो सकती है।

10 में से 7 साल हो चुकी है बारिश

अप्रैल महीने में भोपाल में तेज गर्मी और बारिश का ट्रेंड है। पिछले 10 साल में टेम्प्रेचर 42 से 43 डिग्री के पार पहुंच चुका है, जबकि 2014 से 2023 के बीच 10 में 7 साल बारिश भी हो चुकी है। इस बार करीब 2 इंच बारिश हो चुकी है, जो ओवरऑल रिकॉर्ड है।

पिछले साल 22.6 मिमी से ज्यादा पानी गिरा था

वर्ष 2014 से 2023 के बीच 7 साल बारिश हुई है। साल 2016, 2017 और 2022 को बारिश नहीं हुई थी, जबकि पिछले साल 22.6 मिमी यानी, पौन इंच से अधिक पानी गिरा था। इस बार 2 इंच बारिश हो चुकी है।

यह भी जानें…

जिस तरह ठंड दिसंबर-जनवरी और बारिश जुलाई-अगस्त में सबसे ज्यादा होती है, उसी तरह गर्मी के दो प्रमुख महीने-अप्रैल और मई है।

अप्रैल में दिन का टेम्प्रेचर बढ़ने और हवा का दबाव का कम होने लगता है।

महीने का औसत तापमान 38.5 डिग्री और न्यूनतम तापमान 22.1 डिग्री रहता है।

कई बार दिन का तापमान 44 डिग्री के पार भी पहुंच चुका है।

हवा का रुख पश्चिमी, उत्तर-पश्चिमी रहता है। धूल भरी आंधी भी चलती है।

उत्तर भारत में वेस्टर्न डिस्टरबेंस की वजह से कभी-कभी बारिश का दौर भी रहता है। आकाशीय बिजली चमकने, गरज-चमक के साथ बारिश भी हो जाती है।

भोपाल में अप्रैल में औसत बारिश 4.8 मिमी है। एक से दो दिन बारिश के रहते हैं।