आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : भोपाल में गरबा प्रेमियों का इंतजार खत्म हो गया है। मां दुर्गा की ओजपूर्ण आरती के साथ भेल दशहरा मैदान पर दैनिक भास्कर के ‘अभिव्यक्ति गरबा महोत्सव-2023’ का आगाज सोमवार से हो गया। आरती के बाद अभिव्यक्ति की सिग्नेचर ट्यून बजी। इसके बाद पूरा पंडाल डांडिया की खनक से गूंज उठा।

पार्टिसिपेंट्स ने अपने सर्कल में गरबा शुरू किया। किसी प्रतिभागी ने राजस्थानी जैकेट पहनी, तो कोई गुजराती ट्रेडिशनल ड्रेस में नजर आया। हर कोई नाचने-झूमने में मस्त था। यहां आने वालों ने फूड जोन में पहुंचकर देश भर के जायकों का लुफ्त उठाया। यहां देश के अलग-अलग हिस्सों के व्यंजनों का इंतजाम किया गया है।

अलग-अलग तरह के आउटफिट्स

पहले दिन लोग अलग-अलग तरह के आउटफिट्स में दिखे। कोई काठियावाड़ी, तो कोई गुजराती आउटफिट्स में नजर आया। इस बार भी पार्टिसिपेंट्स में सेंटर ऑफ अट्रैक्शन बनने का क्रेज दिखा। कंटेस्टेंट्स ने सिर्फ काठियावाड़ी और ट्रेडिशनल आउट फिट्स ही नहीं, देश के हर कोने की वेशभूषा, आभूषण, संस्कृति के साथ रंग यहां बिखेरे।

यह रहे सेंटर ऑफ अट्रेक्शन

गरबा में कई तरह के ट्रेडिशनल अंदाज में लोग पहुंचे। इसके अलावा, कुछ ऐसे भी प्रतिभागी थे, जिन्होंने ड्रेस में एक्सपेरिमेंट किए। एक प्रतिभागी ने हनुमान जी का गेटअप धारण किया। गरबे में पहुंचे मनीष भोजवानी ने राम मंदिर का पूरा लुक अपने सिर पर सजाया। उन्होंने बताया कि इस ड्रेस को तैयार करने में काफी समय लगा। सिर पर ताज की तरह सजे राम मंदिर का मॉडल यहां आने वाले लोगों को बहुत पसंद आया। इसके अलावा कई ऐसे भी प्रतिभागी थे, जिन्होंने गुजराती व राजस्थानी को मिक्स कर एक अलग ही ड्रेस बनाई।

इन रूपों में भी दिखे पार्टिसिपेंट्स

भगवान राम

भगवान लक्ष्मण व हनुमान

रावण

काली मां

दुर्गा मां

चंद्रयान थीम।

मोर मुकुट थीम।

गरबा के लिए ट्रैफिक प्लान

भेल दशहरा मैदान में आयोजित अभिव्यक्ति गरबा में आम जनता की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रूट डायवर्ट किया गया है। यह ट्रैफिक 16 से 20 अक्टूबर तक रहेगा। इस दौरान महात्मा गांधी चौराहे से कॅरियर कॉलेज की ओर आने वाला यातायात गेट नंबर-6 से गुलाब उद्यान तिराहा कस्तूरबा अस्पताल से होकर आईएसबीटी चेतक ब्रिज की ओर जा सकेंगे।

वहीं, चेतक ब्रिज गोविंदपुरा टर्निंग से महात्मा गांधी चौराहे की ओर जाने वाले यातायात को सांची डेयरी कट पाइंट से कस्तूरबा अस्पताल के आगे से गुलाब उद्यान रोड होकर गेट नंबर 6, बरखेड़ा मार्केट महात्मा गांधी चौराहे की ओर जा सकेंगे। इसके अलावा आईटीआई तिराहे से कॅरियर कॉलेज तिराहा होकर चेतक ब्रिज, आईएसबीटी की ओर जाने वाला यातायात सिक्योरिटी लाइन चौराहे से सावंतिका पेट्रोल पंप तिराहा होकर चेतक ब्रिज की ओर जा सकेंगे। वहीं, बसें, व्यवसायिक वाहन पटेल नगर से 11 मील होकर बाग सेवनिया से आईएसबीटी की तरफ आवाजाही हो सकेगी।