आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: लोहरी पर्व सिख पंजाबी सांस्कृतिक समिति द्वारा लोहरी पर्व पर भांगड़ा गिद्दा किया सभी देशवासियों को इस अवसर पर बधाई दी गई और लोहड़ी को प्रज्वलित कर उसमें गुड़ , तिल, रेवड़ी, मक्के के दाने, मुंगफल्ली डालकर लोहरी अग्नि प्रज्वलित की गई और नाच गाकर परिक्रमा कर पूजा अर्चना कर अरदास की गई कि परमात्मा सबके घर खुशियां दे । अग्नि चारों तरफ नाच गाकर कार्यक्रम आयोजित किया गया।
साकेत नगर सागर पब्लिक स्कूल के पीछे बी. ऐच. ई. एल.भोपाल में रात को भव्या रंगा रंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे पंजाब के प्रसिद्ध लोक नृत्य भंगड़ा, गिद्दा, बोलियां, टपपे गाकर लोहड़ी में कहा जब भी आती है लोहरी , खुशियां ले आंधी है लोहरी, सुंदर मुंद्रीय हो तेरा कौन विचारा हो , दुल्ला भट्टी वाला हो ,
डी जे पर धमाल किया
कार्यक्रम सिख सेवक शिक्षा समिति एवं फॉरएवर गोल्ड ग्रुप के संयुक्त तत्वाधान में आयोजेन किया इस अवसर पर बलविंदर सिंह
गुरुचरण सिंह अरोरा एवं भूपेंद्र सिंह बड़ी संख्या में समाजसेवी उपस्थित थे लोहड़ी का प्रसाद वितरण किया गया