सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: सीएम हेल्पलाइन पर प्राप्त एक शिकायत की जांच के दौरान टैगोर वार्ड, गांधीनगर, भोपाल स्थित विनोद किराना में बेस्ट बिफोर व्यतीत होने के बाद विक्रय हो रहा 90 किलोग्राम आटा जप्त किया गया। शिकायतकर्ता द्वारा गुणवत्ताहीन आटे के विक्रय की जानकारी देते हुये कार्यवाही की मांग की गई थी। प्रतिष्ठान पर 10 किलोग्राम वाली 9 बोरियां बेस्ट बिफोर समाप्ति उपरांत विक्रय होना पाए जाने पर खाद्य सुरक्षा अधिकारियों द्वारा आटे का नमूना लेते हुये सभी 9 बोरियों को जप्त कर लिया गया नमूना राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला, ईदगाह हिल्स, भोपाल भेजा जाएगा तथा विश्लेषण उपरांत खाद्य सुरक्षा और मानक अधिनियम, 2006 के अन्तर्गत कार्यवाही की जायेगी।
अभिहित अधिकारी श्री देवेन्द्र कुमार वर्मा के निर्देशानुसार खाद्य सुरक्षा प्रशासन द्वारा सीएम हेल्पलाइन तथा अन्य माध्यमों से प्राप्त शिकायतों का गंभीरतापूर्वक निराकरण किया जा रहा है।