सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्कआईटीडीसी इंडिया ईप्रेस / आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: लोकसभा चुनाव के चलते भोपाल के करीब 200 सेक्टर अधिकारियों को आज, बुधवार को चुनाव से जुड़ी हर बारीकीं समझाई जाएगी। समन्वय भवन में 3 सत्रों में ट्रेनिंग चल रही है। आखिरी सत्र में उनकी परीक्षा भी ली जाएगी।

ट्रेनिंग शाम 5 बजे तक चलेगी। दोपहर 3 बजे तक उन्हें सैद्धांतिक प्रशिक्षण, दोपहर 3 से शाम 4 बजे तक ईवीएम हैंडसऑन और इसके बाद परीक्षा ली जाएगी। ट्रेनिंग के दौरान कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह, जिला पंचायत सीईओ ऋतुराज सिंह, नगर निगम कमिश्नर हरेंद्र नारायण भी मौजूद रहे। मास्टर ट्रेनर्स डॉ. संजय दीक्षित, डॉ. आरके शर्मा और डॉ. संतोष भार्गव ने सेक्टर अधिकारियों को ट्रेनिंग दी।

10 हजार से अधिक कर्मचारी होंगे तैनात

भोपाल लोकसभा सीट के लिए कुल 2363 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं। प्रत्येक पोलिंग बूथ पर 4 कर्मचारी तैनात होंगे। इस हिसाब से 10 हजार से अधिक अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यूटी लगेगी। इन्हें चुनाव की हर बारीकीं बताई जाएगी। इसलिए ट्रेनिंग शेड्यूल तय किया गया है। सबसे पहले बुधवार को सेक्टर अधिकारियों की ट्रेनिंग हो रही है।

सीहोर विधानसभा के लिए वही होगी ट्रेनिंग

भोपाल लोकसभा सीट में कुल 8 विधानसभाएं हैं। इनमें भोपाल जिले की नरेला, हुजूर, गोविंदपुरा, दक्षिण-पश्चम, उत्तर, मध्य और बैरसिया, जबकि सीहोर जिले की सीहोर विधानसभा शामिल हैं। सीहोर विधानसभा के लिए अधिकारी-कर्मचारियों को सीहोर में ही ट्रेनिंग दी जाएगी।