सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ई प्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : टीबी होने की संभावनाओं की जांच के लिए सी-वाय टीबी स्किन टेस्ट की शुरुआत भोपाल में हो गई है। इस जांच से टीबी के इंफेक्शन की पड़ताल प्रामाणिक रूप से की जा सकती है। यह टेस्ट इस बात की पुष्टि करता है कि शरीर में टीबी का बैक्टीरिया मौजूद है। हालांकि इस टेस्ट में पॉजिटिव आए लोग दूसरों को टीबी नहीं फैलाते हैं। लेकिन भविष्य में इन लोगों में टीबी होने की संभावना अधिक होती है।भारत सरकार द्वारा 2025 तक टीबी उन्मूलन का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के तहत टीबी मरीज के साथ रह रहे परिजनों और अन्य हाईरिस्क ग्रुप के लिए ट्यूबरक्लोसिस प्रीवेंटिव ट्रीटमेंट के अनुशंसा की गई थी। इसके लिए सी-वाय टीबी स्किन टेस्ट की शुरुआत की गई है। इस टेस्ट से टीबी इन्फेक्शन की सटीक जानकारी मिलती है। यह टेस्ट टीबी बैक्टीरिया को टारगेट कर परिणाम देता है।
इस टेस्ट के परिणाम के लिए व्यक्ति को 48 से 72 घंटे के बीच पुनः स्वास्थ्य संस्था में आना होता है। यहां पर चिकित्सक अथवा स्वास्थ्य कर्मी द्वारा त्वचा के उसे हिस्से का परीक्षण किया जाता है जहां पर जांच के सॉल्यूशन लगाया गया था। टेस्ट रिपोर्ट पॉजीटिव आने पर ट्यूबरक्लोसिस प्रीवेंटिव ट्रीटमेंट (TPT)दिया जाता है। इस इलाज से भविष्य में टीबी होने की संभावना खत्म हो जाती है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी भोपाल डॉ. प्रभाकर तिवारी ने बताया कि टीबी मरीजों के साथ रहने वाले परिजनों, हेल्थ केयर वर्कर्स, उच्च रक्तचाप, डायबिटीज, कैंसर जैसी इम्यूनिटी कम करने वाली बीमारियों के मरीज, डायलिसिस करवाने वाले मरीजों में टीबी होने की संभावनाएं अधिक होती हैं, इसलिए यह टेस्ट ऐसे लोगों के लिए बेहद उपयोगी है। यह टेस्ट 18 साल से अधिक उम्र के व्यक्तियों का किया जाता है। टेस्ट करवाने के बाद त्वचा के उस हिस्से को रगड़ना या खरोचना नहीं चाहिए।
इन केंद्रों पर होगी नि:शुल्क जांच
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, जयप्रकाश जिला चिकित्सालय 1250,जिला क्षय केंद्र इतवारा, टीबी हॉस्पिटल ईदगाह हिल्स, सिविल अस्पताल बैरसिया, सिविल अस्पताल बैरागढ़, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोलार, जवाहरलाल नेहरू गैस राहत हॉस्पिटल, पलमोनरी गैस राहत अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गांधीनगर, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मिसरोद, सिविल डिस्पेंसरी कमला नगर। इसकी विस्तृत जानकारी निकट के स्वास्थ्य केंद्र से प्राप्त की जा सकती है। किसी भी तरह की कठिनाई होने पर जिला क्षय केंद्र पर जिला क्षय अधिकारी प्रांजल खरे से संपर्क किया जा सकता है।
#भोपाल #सीवायटीबीटेस्ट #टीबीजांच #मुफ्तस्वास्थ्यसेवा #स्वास्थ्य