भोपाल।  नगरीय विकास एवं आवास तथा भोपाल जिला प्रभारी मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने भारतीय वायु सेना के शहीद ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह की पार्थिव देह पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

उन्होंने कहा है कि श्री सिंह के पार्थिव शरीर के दर्शन के बाद उपजे भावों की अभिव्यक्ति करना असंभव है। इस वेदना से उबर पाना संभव नहीं है। देश के लिये उनकी सेवा तथा बलिदान को आने वाली पीढ़ियाँ सदैव गर्व के साथ याद रखेंगी।