सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: भोपाल के एलएनसीटी यूनिवर्सिटी कोलार में तीन दिवसीय राज्य स्तरीय थांग-ता प्रतियोगिता का सोमवार को समापन हुआ। प्रतियोगिता में भोपाल ने 32 स्वर्ण पदक, 10 रजत पदक एवं 20 कांस्य पदक जीतकर चैंपियनशिप की ट्रॉफी अपने नाम की। वहीं दतिया ने 22 स्वर्ण पदक, 15 रजत पदक एवं 17 कांस्य पदक जीत कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया इस प्रतियोगिता में 6 स्वर्ण पदक, 4 रजत पदक, 5 कांस्य पदक के साथ शाजापुर तृतीय स्थान पर रहा। समारोह के मुख्य अतिथि विधायक रामेश्वर शर्मा ने विजेताओं को पुरस्कृत किया।
प्रतियोगिता के अंतिम दिन द्वितीय स्टाइल पुआनामा अनिशुबा में 18 वर्ष एवं उससे अधिक वर्ष के खिलाड़ियों की प्रतियोगिता संपन्न हुई। जिसमें अलग-अलग वजन वर्ग में खिलाड़ियों ने प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। जिन्हें मेडल, प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया गया। स्पर्धा सचिव राजेंद्र पाल एवं योगेश रूखमंगद ने बताया कि प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को आगामी ग्वालियर में आयोजित राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयनित किया गया।
एलएनसीटी के समन खान ने 80 प्लस वेट कैटेगरी में स्वर्ण पदक, चेतन मोहबे ने माइनस 70 वेट कैटेगरी में स्वर्ण पदक हासिल किया। माइनस 44 वेट में आनंद राज भोपाल स्वर्ण,ओम ठाकुर छिंदवाड़ा रजत एवं फेज शेख देवास ने कांस्य पदक जीता। माइनस 56 वेट कैटेगरी बालिका वर्ग में वैष्णवी शर्मा शाजापुर ने स्वर्ण पदक, नियति भोपाल ने रजत एवं विष्मा जबलपुर ने कांस्य पदक जीता। कार्यक्रम का संचालन खेल अधिकारी तनवंत सिंह एवं महेश सोधिया ने किया।
इस अवसर पर थांग-ता एसोसिएशन मप्र के सचिव शिवेंद्र सिंह परमार, अनिकेत पांडे, एलएनसीटी के स्पोर्ट्स डायरेक्टर पंकज कुमार जैन सहित बड़ी संख्या में खेल प्रेमी और खिलाड़ी मौजूद रहे। इस मौके पर सभी जिलों के सचिव एवं रेफरी को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।