सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ई प्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: प्रशासनिक जिम्मेदारियों के साथ-साथ खेल के प्रति अपने जुनून को सिद्ध करते हुए भोपाल एडीएम सिद्धार्थ जैन ने राज्य सिविल सर्विस शतरंज प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। मध्यप्रदेश के विभिन्न जिलों से आए खिलाड़ियों के बीच निदेशक जैन ने अपनी बेजोड़ प्रतिभा का प्रदर्शन किया और महज आधे अंक से स्वर्ण पदक से चूकते हुए रजत पदक पर कब्जा किया।
इस प्रतियोगिता में कटनी के निदेशक शेखर वर्मा ने शीर्ष स्थान हासिल किया और ‘द सिटी ऑफ चेस’ के रूप में विख्यात कटनी की प्रतिष्ठा को एक बार फिर सिद्ध किया।श्री शेखर ने 5.5 अंकों के साथ पहला स्थान प्राप्त किया, वहीं निदेशक सिद्धार्थ जैन ने 5 अंक जुटाकर दूसरा स्थान हासिल किया। भोपाल शिक्षा विभाग के दीपक चिवांडे ने भी पांच अंक अर्जित किए और तीसरा स्थान पाया।महिला वर्ग में कटनी की मोनिका निशाद ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पहला स्थान प्राप्त किया। इंदौर की पद्मजा नायडू और नर्मदापुरम की स्नेहलता नागेश ने क्रमशः दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त किया।
इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता का आयोजन इंदौर पब्लिक स्कूल में खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा किया गया। पुरस्कार वितरण समारोह में मप्र शतरंज तदर्थ समिति के संयोजक और अंतरराष्ट्रीय मास्टर अक्षत खम्परिया, ओरियंटल विश्वविद्यालय के कुलगुरु डॉक्टर सुनील सोमानी, और ऑल इंदौर शतरंज संघ के निदेशक अनिल फतेहचंदानी मुख्य अतिथि रहे।
सिद्धार्थ जैन और अन्य खिलाड़ियों की यह उपलब्धि प्रदेश में सिविल सेवाओं के अधिकारी वर्ग के खेल कौशल को दर्शाती है।

#भोपाल #एडीएम #शतरंज #रजतपदक #सिविलसेवा #खेल