सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: शासन के सहयोग से मध्यप्रदेश में ‘ऊर्जा’ एवं ‘मापन’ शीर्षक पर दो भ्रमणशील विज्ञान प्रदर्शनी कार्यक्रम आयोजित कर रहा है। कार्यक्रम के अंतर्गत, श्री कुंवर विजय शाह, माननीय मंत्री, जनजातीय कार्य विभाग, मध्यप्रदेश शासन ने आंचलिक विज्ञान केंद्र, भोपाल के परिसर से दो बसों को क्रमशः खंडवा एवं धार जिलों में विज्ञान प्रदर्शनियों के आयोजन के लिए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। प्रत्येक बस प्रत्येक जिले के 30 स्कूलों में विज्ञान प्रदर्शनी आयोजित करेगी। इन दो जिलों में कार्यक्रम पूरा होने के पश्चात बसें मप्र राज्य के बड़वानी, खरगोन, झाबुआ एवं अलीराजपुर जिलों में कार्यक्रम का आयोजन करेंगी।
ऊर्जा विषय पर आधारित भ्रमणशील विज्ञान प्रदर्शनी बस मानव जीवन में ऊर्जा की महत्ता को दर्शाते हुए ऊर्जा के विभिन्न पहलुओं जैसे की ऊर्जा के विभिन्न स्त्रोतों, नवीकरणीय एवं अनवीकरणीय ऊर्जा इत्यादि पर प्रकाश डालती है।
मापन विषय पर आधारित भ्रमणशील विज्ञान प्रदर्शनी बस मानव जीवन में मापन के महत्त्व को दर्शाते हुए मापन की विभिन्न विधियों जैसे कि आयतन मापन, क्षेत्रफल मापन, गुरुत्वीय त्वरण मापन इत्यादि पर प्रकाश डालती है।

Inauguration ceremony of mobile science exhibition van by Bhopal Zonal Science Centre.