सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: भोपाल, 9 अगस्त 2024: शहर की बिगड़ती सफाई व्यवस्था और अन्य मुद्दों को लेकर गुरुवार सुबह महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने वीर दामोदर सावरकर जोन नंबर 21 में समीक्षा बैठक की। बैठक में वार्ड 73, 79, 80, 81 में कार्यरत स्टाफ की जानकारी ली गई और जोन में चल रहे प्रोजेक्ट्स की डिटेल्स अधिकारियों ने प्रस्तुत की।

महापौर ने सफाई व्यवस्था को लेकर कहा कि अब किसी सफाईकर्मी या अन्य स्टाफ पर कार्रवाई नहीं की जाएगी। इसके बजाय, सीएसआई और उससे ऊपर के अधिकारियों पर कार्रवाई की जाएगी। इस निर्णय से साफ है कि प्रशासनिक स्तर पर सुधार की दिशा में ठोस कदम उठाए जाएंगे।