सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: रेलवे यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए निम्नलिखित स्पेशल ट्रेनों की सेवाओं की अवधि का विस्तार करने का निर्णय लिया है, विवरण निम्नानुसार हैं।
दानापुर-सर एम.विश्वेश्वरय्या टर्मिनल बेंगलूरु-दानापुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन
1.ट्रेन संख्या 03245 दानापुर-सर एम.विश्वेश्वरय्या टर्मिनल बेंगलूरु साप्ताहिक स्पेशल, जो दिनांक 31.07.2024 तक अधिसूचित, अब दिनांक 07.08.2024 को एक ट्रिप और चलेगी। यह स्पेशल ट्रेन पमरे के सतना, जबलपुर एवं इटारसी स्टेशनों से होकर गुजरती है।
2.ट्रेन संख्या 03246 सर एम.विश्वेश्वरय्या टर्मिनल बेंगलूरु-दानापुर साप्ताहिक स्पेशल, जो दिनांक 02.08.2024 तक अधिसूचित, अब दिनांक 09.08.2024 को एक ट्रिप और चलेगी। यह स्पेशल ट्रेन पमरे के इटारसी, जबलपुर एवं सतना स्टेशनों से होकर गुजरती है।
दानापुर-सर एम.विश्वेश्वरय्या टर्मिनल बेंगलूरु-दानापुर द्वि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन
3.ट्रेन संख्या 03251 दानापुर-सर एम.विश्वेश्वरय्या टर्मिनल बेंगलूरु स्पेशल, जो दिनांक 29.07.2024 तक अधिसूचित थी, अब दिनांक 04.08.2024 एवं 05.08.2024 को दो ट्रिप और चलेगी। यह स्पेशल ट्रेन पमरे के सतना, जबलपुर एवं इटारसी स्टेशनों से होकर गुजरती है।
4.ट्रेन संख्या 03252 सर एम.विश्वेश्वरय्या टर्मिनल बेंगलूरु-दानापुर स्पेशल, जो दिनांक 31.07.2024 तक अधिसूचित, अब दिनांक 06.08.2024 एवं 07.08.2024 को दो ट्रिप और चलेगी। यह स्पेशल ट्रेन पमरे के इटारसी, जबलपुर एवं सतना स्टेशनों से होकर गुजरती है।
दानापुर-सर एम.विश्वेश्वरय्या टर्मिनल बेंगलूरु-दानापुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन
5.ट्रेन संख्या 03259 दानापुर-सर एम.विश्वेश्वरय्या टर्मिनल बेंगलूरु साप्ताहिक स्पेशल, जो दिनांक 30.07.2024 तक अधिसूचित, अब दिनांक 06.08.2024 को एक ट्रिप और चलेगी। यह स्पेशल ट्रेन पमरे के सतना, जबलपुर एवं इटारसी स्टेशनों से होकर गुजरती है।
6.ट्रेन संख्या 03260 सर एम.विश्वेश्वरय्या टर्मिनल बेंगलूरु-दानापुर साप्ताहिक स्पेशल, जो दिनांक 01.08.2024 तक अधिसूचित, अब दिनांक 08.08.2024 को एक ट्रिप और चलेगी। यह स्पेशल ट्रेन पमरे के इटारसी, जबलपुर एवं सतना स्टेशनों से होकर गुजरती है। दानापुर-सर एम.विश्वेश्वरय्या टर्मिनल बेंगलूरु-दानापुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन
7.ट्रेन संख्या 03247 दानापुर-सर एम.विश्वेश्वरय्या टर्मिनल बेंगलूरु साप्ताहिक स्पेशल, जो दिनांक 25.07.2024 तक अधिसूचित थी, अब दिनांक 01.08.2024 एवं 08.08.2024 को दो ट्रिप और चलेगी। यह स्पेशल ट्रेन पमरे के सतना, जबलपुर एवं इटारसी स्टेशनों से होकर गुजरती है।
8.ट्रेन संख्या 03248 सर एम.विश्वेश्वरय्या टर्मिनल बेंगलूरु-दानापुर साप्ताहिक स्पेशल, जो दिनांक 27.08.2024 तक अधिसूचित थी, अब दिनांक 03.08.2024 एवं 10.08.2024 को दो ट्रिप और चलेगी। यह स्पेशल ट्रेन पमरे के इटारसी, जबलपुर एवं सतना स्टेशनों से होकर गुजरती है।
दानापुर-सर एम.विश्वेश्वरय्या टर्मिनल बेंगलूरु-दानापुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन
9.ट्रेन संख्या 03241 दानापुर-सर एम.विश्वेश्वरय्या टर्मिनल बेंगलूरु साप्ताहिक स्पेशल, जो दिनांक 26.07.2024 तक अधिसूचित थी, अब दिनांक 02.08.2024 एवं 09.08.2024 को दो ट्रिप और चलेगी। यह स्पेशल ट्रेन पमरे के सतना, जबलपुर एवं इटारसी स्टेशनों से होकर गुजरती है।
10.ट्रेन संख्या 03242 सर एम.विश्वेश्वरय्या टर्मिनल बेंगलूरु-दानापुर साप्ताहिक स्पेशल, जो दिनांक 28.08.2024 तक अधिसूचित थी, अब दिनांक 04.08.2024 एवं 11.08.2024 को दो ट्रिप और चलेगी। यह स्पेशल ट्रेन पमरे के इटारसी, जबलपुर एवं सतना स्टेशनों से होकर गुजरती है।
उपर्युक्त स्पेशल ट्रेनों के समय और ठहराव में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
उपर्युक्त स्पेशल ट्रेनों के समय एवं ठहराव की विस्तृत जानकारी के लिए, कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाएँ या NTES ऐप डाउनलोड करें
यात्रियों से अनुरोध है कि वे इन स्पेशल ट्रेन सेवाओं की विस्तारित सेवाओं का लाभ उठाएँ।