सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: एमपी नगर की मुख्य सड़क बारिश की वजह से जर्जर हो गई है। इससे हर रोज लाखों लोग परेशान हो रहे हैं। सोमवार को जर्जर सड़क का निरीक्षण करने महापौर मालती राय पहुंची। उनके साथ मेट्रो, एनएचएआई और पीडब्ल्यूडी के अफसर भी थे। महापौर राय ने सड़क को ठीक कराने के निर्देश दिए।

महापौर राय ने डीबी मॉल के सामने एवं एमपी नगर क्षेत्र की सड़कें देखीं। उन्होंने अफसरों से कहा कि सड़कों की जल्द मरम्मत कराए। ताकि, राहगीरों को परेशानी न हो। महापौर राय ने कहा कि मेट्रो रेल संबंधी कार्यों के कारण सड़कें क्षतिग्रस्त हुई है। इसलिए पानी की निकासी के साथ सड़क भी ठीक की जाए। इस दौरान महापौर को अवगत कराया गया कि मेट्रो रेल सड़कों की मरम्मत का कार्य शीघ्र करेगी और मेट्रो का कार्य पूर्ण होने पर पीडब्ल्यूडी पुन: निर्माण कराएगा। सर्विस रोड पर ड्रेनेज सिस्टम भी बनेगा।