सागर । चौरई गांव में वीरांगना अवंतीबाई लोधी स्टेडियम के पास कैबिनेट मंत्री पंडित गोपाल भार्गव ने लोधी क्षत्रिय समाज के शादी विवाह, गंता दस्टोन, कथा भागवत, भोजन भंडारा एवं कार्य अन्य सभी प्रकार की सामाजिक कार्यक्रम आयोजित करने के लिए 40 लाख रुपए की लागत से सर्वसुविधा युक्त शादीघर, 3 लाख रुपए की  लागत से सुलभ कांप्लेक्स, 2 नाली निर्माण कार्य 9 लाख रुपए, एवं  पार्क निर्माण 12 लाख रुपए सहित कुल  65 लाख रुपए लागत से बनने वाले के निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया।

इस मौके पर पीडब्लूडी मंत्री उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार प्रत्येक वर्ग के लिए कार्य कर रही है प्रदेश सरकार प्रदेश वर्ग के उत्थान के लिए कार्य कर रही है। कुटीर ग्रामोद्योग मंत्री ने कहा कि समाज के प्रत्येक तबके को योजना का लाभ दिया जा रहा है। कहा की समाज को संगठित करने पर जोर दिया संगठन में ही शक्ति है समाज संगठित है तो हर क्षेत्र में प्रगति कर सकते हैं। उन्होंने समाज के लोगों से कहा कि इस बात का ध्यान रखें कि निर्माण कार्य पर निरंतर निगरानी भी रखें गुणवत्तापूर्ण कार्य हो।

उनके व्यक्तित्व से हम सभी को प्रेरणा लेनी चाहिए।

अवंतीबाई लोधी  ने वीरता और त्याग का अद्वितीय उदाहरण प्रस्तुत किया। चौरई गांव पहुंचने पर ग्रामीणों ने मंत्री भार्गव का फूल मालाओं से स्वागत किया।

समाज के वरिष्ठजनों ने वीरांगना रानी अवंतीबाई लोधी के उनके गौरवपूर्ण इतिहास एवं उनके बलिदान की गाथाओं के जीवन महत्व के बारे में प्रकाश डाला।

कार्यक्रम को राष्ट्रीय अध्यक्ष रामगोपाल राजपूत ने ओजस्वी उदबोधन देकर खूब तालियां बटोरी।लोधी समाज कई वक्ताओं ने संबोधित किया।

इस अवसर पर ताहर सिंग लोधी, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष उदयभान सिंह लोधी,कालूराम लोधी, मड़िया सरपंच इंद्रपाल सिंह, सचिव दामोदर सिंह लोधी, सचिव वीरेन्द लोधी, राजू लोधी, रामरतन लोधी सचिव,अमित व्यास एसडीओ, जनपद रहली, लक्ष्मण लोधी सिलारपुर,तृप्ति सिंग उपाध्यक्ष जिला पंचायत, कार्यक्रम में गढ़ाकोटा, रहली, शाहपुर, ढाना सहित बाहर से समाज के पदाधिकारी एवं कई ग्रामों से समाज के लोग,जनप्रतिनिधि सम्मिलित हुए। कार्यक्रम का संचालन विक्की जैन एवं आभार ताहर सिंग लोधी तहसील अध्यक्ष ने माना।