सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्कआईटीडीसी इंडिया ईप्रेस / आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: कार्तिक आर्यन स्टारर फिल्म ‘भूल भुलैया-3’ आजकल सुर्खियों में है। फिल्म में विद्या बालन और तृप्ति डिमरी के बाद अब एक और नाम सामने आया है। खबरों की मानें तो इस फिल्म में माधुरी दीक्षित की एंट्री भी हो सकती है। हालांकि अभी मेकर्स ने इस बात पर कोई ऑफिशियल कंफर्मेशन नहीं दी है।

‘भूल भुलैया-3’ में एंट्री ले सकती हैं माधुरी दीक्षित

‘भूल भुलैया-3’ की शूटिंग शुरू हो चुकी है। हाल ही में हिंदुस्तान टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में डायरेक्टर अनीस बज्मी से पूछा गया कि क्या ‘भूल भुलैया-3’ में माधुरी दीक्षित नजर आ सकती हैं? इस पर डायरेक्टर बोले- जो भी होने वाला है, हम खुद बताएंगे। तृप्ति और विद्या के बारे में बताया जा चुका है। लेकिन अभी और भी बहुत कुछ बाकी है। फिल्म की कुछ और कास्ट को लेकर बातचीत चल रही है। हम जल्द ही इसकी घोषणा करेंगे।

कार्तिक ने भी शूटिंग शुरू होने की अनाउंसमेंट की थी

कुछ दिन पहले कार्तिक आर्यन ने अपने सोशल मीडिया पर घर के मंदिर के सामने सिर झुकाए एक फोटो शेयर की थी। जिसमें उन्होंने कैप्शन लिखा था- आज मेरे करियर की सबसे बड़ी फिल्म शुरू हो रही है। ‘भूल भुलैया-3’ का शुभारंभ।

अनीस बज्मी ने सर्जरी के बाद शूटिंग शुरू की

डायरेक्टर अनीस बज्मी की ‘भूल भुलैया-3’ के सेट से एक फोटो वायरल हुई थी, जिसमें वे व्हीलचेयर पर बैठे फिल्म डायरेक्ट करते दिखाई दे रहे थे। डायरेक्टर बोले- मेरा एक पैर टूट गया है। सर्जरी के बाद बहुत जल्द शूटिंग शुरू करने की प्लानिंग की थी। सच कहूं तो जब मैं शूटिंग कर रहा होता हूं, तो दर्द कम होता है। मैंने व्हीलचेयर चलाना सीख लिया है, इसलिए मैं इसे जल्दी-जल्दी इस्तेमाल कर लेता हूं और सेट के चारों ओर घूमता हूं। हम मुंबई में शूटिंग कर रहे हैं। जब मुझे कहीं चढ़ना या उतरना होता है तो मेरी मदद के लिए दो लोग होते हैं। डायरेक्टर ने ‘नो एंट्री’ की शूटिंग के बारे में बताया कि वे इस फिल्म की शूटिंग अगले साल से शुरू करेंगे।