शाजापुर । महा शिवरात्रि की तैैयारियों को लेकर शिवालयों में धूम मची हुई है और इसीके चलते प्रतिदिन महादेव का मनोहारी श्रंगार भी किया जा रहा है। इसी कड़ी में शनिवार को धानमंडी चौराहा स्थित ओंकारेश्वर महादेव मंदिर में पुजारी ओमप्रकाश गोस्वामी के द्वारा महादेव का भात से दूल्हा स्वरूप में श्रंगार किया गया।
भोलेनाथ का यह श्रंगार भक्तों के लिए आकर्षण का केंद्र रहा। पुजारी ने बताया कि शिवरात्रि के चलते मंदिर में भजन-कीर्तन का दौैर निरंतर चल रहा है। उल्लेखनीय है कि शिवरात्रि का पर्व नजदीक है ऐसे में जिलेभर के शिवालयों में विशेष अनुष्ठान किए जा रहे हैं।
वहीं स्थानीय स्टेशन मार्ग स्थित गायत्री शक्तिपीठ पर महाशिवरात्रि पर्व पर तीन दिवसीय आयोजन होंगे जिसकी शुरूआत 27 फरवरी से होगी। इस दौरान मंदिर में प्रज्ञेश्वर महादेव की प्राण-प्रतिष्ठा की जाएगी और नगर में कलश यात्रा भी निकाली जाएगी।
कलश यात्रा के साथ शुरू होगी प्राण प्रतिष्ठा
गायत्री शक्तिपीठ के प्रमुख ट्रस्टी प्रदीप वैद्य ने बताया कि अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के जीव संरक्षण में गायत्री शक्तिपीठ शाजापुर में तीन दिवसीय आयोजन होंगे। इस दौरान मंदिर में प्रज्ञेश्वर महादेव की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी जिसका शुभारंभ 27 फरवरी को मंगल कलश यात्रा एवं सद्ग्रंथ यात्रा के साथ होगा।
यह कलश यात्रा धानमंडी स्थित श्रीओंकारेश्वर मंदिर से सुबह 9 बजे प्रारंभ होगी जो कि किला रोड, चौक बाजार, सोमवारिया बाजार, कंस वध चौराहा, सोमेश्वर मार्ग, कुम्हारवाड़ा घाटी, महूपुरा रपट, महूपुरा चौराहा होते हुए स्टेशन रोड स्थित गायत्री शक्तिपीठ पहुंचेगी।
ये होंगे आयोजन
27 फरवरी को मंगल कलश यात्रा के बाद दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक गायत्री शक्तिपीठ पर अखंड ज्योति पाठक सम्मेलन होगा, जिसमें गायत्री परिवार की मासिक पत्रिका अखंड ज्योति के पाठक और प्रबुद्धजन सम्मिलित होंगे। वहीं 27 एवं 28 फरवरी की शाम 7 बजे से रात्रि 9 बजे तक प्रज्ञापुराण कथामृत, युग संगीत एवं प्रवचन होंगे। 28 फरवरी और 1 मार्च को सुबह 8 बजे से पंचकुंडीय यज्ञ, सभी संस्कार नि:शुल्क संपन्न कराए जाएंगे।
गर्भवती महिलाओं के सामूहिक गर्भोत्सव संस्कार भी संपन्न होंगे, जिसमें नगर की आंगनवडिय़ों में पंजीकृत महिलाओं को आमंत्रित किया गया है। इसीके साथ पीडि़त मानवता की सेवा के लिए स्वैच्छिक रक्तदान भी किया जाएगा। महाशिवरात्रि 1 मार्च को सुबह 4.45 बजे से प्राण प्रतिष्ठा कर्मकांड प्रारंभ होगा तथा 8 बजे प्रथम दर्शन आरती होगी। तत्पश्चात यज्ञ की पूर्णाहुति एवं प्रसादी का वितरण होगा।