सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस / आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : भोजपुरी समाज ने चैती छठ के मौके पर भोपाल के खटलापुरा घाट में उगते सूर्य को अर्ध्य देकर 4 दिवसीय व्रत का समापन किया। इस दौरान बड़ी संख्या में समाज की महिलाएं अलसुबह से ही घाट पर पहुंच गई थी। जहां जैसे ही सूर्य की पहली किरण दिखी, महिलाओं ने पानी में उतरकर उगते सूर्य को कच्चे दूध का अर्ध्य देकर अपना व्रत खोला।
भोजपुरी एकता मंच के अध्यक्ष कुंवर प्रसाद ने बताया कि भोजपुरी समाज के 4 दिवसीय लोक आस्था के महापर्व का आज समापन हो गया। जिसमें महिलाओं ने उगते हुए सूर्य को गाय के कच्चे दूध से अर्ध्य देकर संतान की सुख समृद्धि की कामना की। और व्रत का समापन(पारण) किया। इससे पहले रविवार को महिलाओं ने शाम होने पर परिवार के साथ छठ घाट पर पहुंचकर छठी मइया की विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर सूर्यदेव को अर्ध्य दिया।
इस अवसर पर समाज के संतोष सिंह, सुनील सिंह,शैलेंद्र सिंह, विजय सिंह, संध्या सिंह, सरिता सिंह, अरुण सिंह, सुरभि सिंह, नरेंद्र साहू सहित रीमा देवी मौजूद रहे।