सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: मध्यप्रदेश भोज मुक्त विश्वविद्यालय के कुलपति संजय तिवारी को राजभवन द्वारा विश्वविद्यालय के कुलगुरु पद से कार्य मुक्त कर दिया गया। उनके स्थान पर राज्यपाल के अपर मुख्य सचिव के सी गुप्ता को कार्यवाहक कुलगुरु बनाया गया है। के. सी. गुप्ता इस पद पर तब तक रहेंगे, जब तक विश्वविद्यालय में नियमित कुलपति की नियुक्ति नहीं हो जाती।
उल्लेखनीय है कि, प्रो. संजय तिवारी की नियुक्ति हेमचंद यादव विश्वविद्यालय, दुर्ग में कुलपति पद पर हो जाने के फल स्वरुप राज भवन द्वारा उन्हें कार्य मुक्त किया गया है।
डॉ संजय तिवारी ने मध्य प्रदेश भोज मुक्त विश्वविद्यालय में जब कुलपति के रूप में अपना कार्यभार ग्रहण किया, तब विश्वविद्यालय में पाठ्यक्रमों की मान्यता विश्वविद्यालय अनुदान आयोग से समाप्त हो चुकी थी और पाठ्यक्रमों के आवेदन के लिए विश्वविद्यालय को नेक द्वारा मान्यता प्राप्त करनी आवश्यक थी। ऐसे समय में प्रो. संजय तिवारी ने अपनी नेतृत्व क्षमता और कार्यकुशलता से विश्वविद्यालय का मार्गदर्शन और नेतृत्व करते हुए नेकNAAC से विश्वविद्यालय को न सिर्फ मान्यता दिलाई बल्कि उसमें “A” ग्रेड भी प्राप्त कराया। इसके पश्चात उन्होंने पुराने पाठ्यक्रमों की मान्यता यूजीसी से प्राप्त की इसके साथ ही विश्वविद्यालय के बहु प्रतिक्षित पाठ्यक्रम विशेष शिक्षा में m.Ed को भी चालू करवाया तथा कंप्यूटर, सूचना तकनीक और प्रबंधन विषय में कई नए- नए पाठ्यक्रम भी चालू कराए। उन्होंने विश्वविद्यालय में डिजिटल ऑनलाइन लर्निंग प्लेटफॉर्म के विकास तथा भारतीय ज्ञान परंपरा पर आधारित वेबसाइट के निर्माण जैसे कई महत्वपूर्ण कार्य किए। इस अवधि में डॉ. तिवारी के नेतृत्व में विश्वविद्यालय निरंतर प्रगति की ओर बढ़ता रहा है।
प्रो. संजय तिवारी का विदाई समारोह विश्वविद्यालय के सभागार में आयोजित किया गया। इसमें कर्मचारी और अधिकारियों ने प्रो. संजय तिवारी का स्वागत करते हुए अपने संस्मरण और उद्गार व्यक्त किए। इस अवसर पर भारतीय ज्ञान परंपरा शोधपीठ के अध्यक्ष एस पी गौतम, विश्वविद्यालय के प्रिंटिंग विभाग की निदेशक विभा मिश्रा, विद्यार्थी सहायता विभाग के निदेशक रतन सूर्यवंशी, प्रवेश एवं मूल्यांकन विभाग के निदेशक सतीश पाटील प्रोफेसर ऑफ प्रैक्टिस बी बी शर्मा, विश्वविद्यालय के इंजीनियर राजेश कुमार पटेल, कंप्यूटर प्रोग्रामर राजेश सक्सेना आदि ने अपने संस्मरण और अनुभव साझा किए।
विश्वविद्यालय के कुलसचिव सुशील मंडेरिया, ने कहा कि हमने अपने छोटे से कार्यकाल में प्रोफेसर संजय तिवारी की नेतृत्व कुशलता और दूर दृष्टि से काफी कुछ सीखा है और आगे भी विश्वविद्यालय के विकास के लिए आपसे मार्गदर्शन लेते रहेंगे l
इस अवसर पर विश्वविद्यालय द्वारा डॉ. संजय तिवारी को अभिनंदन पत्र भी भेंट किया गया। जिसका वाचन सहायक कुलसचिव नितिन सांगले द्वारा किया गया। इस अवसर पर प्रो. संजय तिवारी ने विश्वविद्यालय के शिक्षकों, अधिकारियों और कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि, आपको हमेशा विद्यार्थी केंद्रित योजनाओं के निर्माण और उनके क्रियान्वयन में सतत संलग्न रहना होगा। तभी मध्य प्रदेश भोज मुक्त विश्वविद्यालय अपने उद्देश्य और ध्येय को प्राप्त कर सकेगा।
कार्यक्रम का संचालन आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन केंद्र की उप निदेशक अनीता कौशल द्वारा किया गया तथा धन्यवाद ज्ञापन बहु माध्यमीय शिक्षा विभाग के निदेशक एल पी झरिया द्वारा किया गया। इस अवसर पर समस्त विश्वविद्यालय परिवार उपस्थित रहा और सभी ने कुलगुरु संजय तिवारी भारी मन से विदाई एवं भावी जीवन और नए कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं प्रदान की।
#भोज_मुक्त_विश्वविद्यालय #विदाई_समारोह #डॉ_संजय_तिवारी #उच्च_शिक्षा #भोपाल_समाचार #शिक्षा_जगत