सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस / आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: मध्य प्रदेश भोज मुक्त विश्वविद्यालय में विश्वविद्यालय परिसर में लोक तंत्र के इस पावन अवसर पर मतदाता जागरूकता अभियान के तहत एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अभियान का मुख्य उद्देश्य है, कल 7 मई 2024 को भोपाल एवम अन्य कुछ क्षेत्रों में होने जा रहे लोकसभा के चुनाव में हार वह वोटर जिसकी आयु 18 वर्ष से अधिक है, वह अपना मत देने अवश्य जाए। कार्यक्रम में निर्वाचन विभाग से आए मतदाता जागरूकता पंपलेट का वितरण किया गया। इस मौके पर विश्वविद्यालय के अधिकारीगण, प्राध्यापक, समस्त कर्मचारीगण एवं विशेष शिक्षा विभाग और जनरल शिक्षा विभाग के विद्यार्थीगण उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के निर्देशक एल पी झरिया ने उपस्थित समस्त विश्वविद्यालय परिवार को मतदान करने के प्रति जागरूक करते हुए यह भी समझाया की हमे अपने मत का दान अवश्य करना चाहिए। मतदान हमारा अधिकार है और लोकतंत्र के इस पावन अवसर में हमें अपनी सहभागिता अवश्य देनी होगी। कार्यक्रम के अंत में डॉ झरिया द्वारा समस्त उपस्थित सदस्यों को मतदान करने की शपथ भी दिलाई गई।