सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस / आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद् (NAAC) से ‘A’ Grade प्राप्त होने के उपरांत मध्य प्रदेश भोज (मुक्त) विश्वविद्यालय निरंतर अपने विद्यार्थियों के लिये राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के परिप्रेक्ष्य में नई-नई सुविधायें जुटाने हेतु प्रयासरत् है ताकि विद्यार्थियों को विश्व स्तरीय बनाया जा सके। इसी क्रम में विश्वविद्यालय में दो महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापन संपादित किये जा रहे हैं। पहला समझौता ज्ञापन (MOU) शैक्षणिक संचार संघ नई दिल्ली के साथ संम्पन्न होगा। इस MOU के सम्पन्न होने से विश्वविद्यालय उच्च गुणवत्तायुक्त मल्टीमिडिया शैक्षिक सामग्री को विकसित करने में सक्षम हो सकेगा इसके साथ ही विश्वविद्यालय की शिक्षण प्रथाओं में मल्टीमिडिया सामग्री का निर्बाध एकीकरण होगा साथ ही संपूर्ण प्रदेश में डिजिटल शैक्षिक सामग्री की पहुंच का विस्तार समस्त हितग्राहियों तक होगा जिससे डिजिटल इण्डिया अभिकल्पना साकार होगी। इस समझौते से विश्वविद्यालय को सरल, सहज एवं अनुकूल डिजिटल शैक्षणिक वातावरण निर्माण में सहयोग प्राप्त होगा। CEC के समृद्ध ओडियो/विडियो एवं अन्य डिजिटल संसाधनों का उपयोग किया जा सकेगा जिससे प्रदेश के विद्यार्थी लाभान्वित होंगे। म.प्र. के लगभग 600 अध्ययन केन्द्र भोज से जुड़कर विद्यार्थियों को CEC के संसाधनों का लाभ दिला सकेंगे।

बेसिल के साथ होने वाले MOU से विश्वविद्यालय के EMPRC स्टूडियो का उन्नयन किया जायेगा। दृश्य एवं श्रव्य उपकरण होने से समस्त उपकरणों को नियंत्रित किया जा सकेगा। स्टूडियो के निर्माण के पश्चात् एक वर्ष के लिये रख-रखाव एवं प्रशिक्षण की व्यवस्था भी सुनिश्चित होगी इन सुविधाओं से विश्वविद्यालय उच्च गुणवत्तायुक्त ऑडियो/विडियो का निर्माण कर सकेगा जिससे विद्यार्थी आधुनिक शिक्षण पद्धति के माध्यम से लाभांवित हो सकेंगे। समग्र रूप से इन दोनों समझौता ज्ञापनों (MOU) के सम्पादित होने से विद्यार्थी विश्वविद्यालय की ओर आकर्षित होंगे जिससे विश्वविद्यालय प्रदेश के उच्च शिक्षा सकल पंजीयन अनुपात (GER) को बढ़ाने में अपना सहयोग कर सकेगा। समझौता ज्ञापन (MOU) समारोह के मुख्य अतिथि मान. उच्च शिक्षा मंत्री इन्दर सिंह परमार होंगे जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में अपर मुख्य सचिव, म.प्र. शासन, उच्च शिक्षा के.सी. गुप्ता एवं आयुक्त उच्च शिक्षा निशांत बरवडे होंगे। CEC नई दिल्ली के निदेशक जगत भूषण नड्डा एवं सहायक निदेशक आर.एस. श्रीवास्तव भी शामिल होंगे जबकि बेसिल की ओर से उप महाप्रंधक बिपिन बी. पांडे सहभागिता करेंगे।