सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: भिंड जिले के गोरमी कस्बे में प्राकृतिक आपदा के चलते दो अलग-अलग स्थानो पर मकान का छज्जा और दीवार गिरने से दो लोगों की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही प्रदेश सरकार के नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री राकेश शुक्ला अपनी गृह विधानसभा के गोरमी पहुंचे। मंत्री राकेश शुक्ला ने घटनास्थल का मौका मुआयना करते हुए भविष्य में इस प्रकार की दुर्घटना न हो। संबंधित अधिकारियों को सख्त दिशा-निर्देश देते हुए मृत परिवारों के परिजनों से मिलकर उन को सांत्वना दी। मंत्री शुक्ला ने कहा कि घटना बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है दुख की इस घड़ी में मैं और मेरी पूरी सरकार पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी हुई है। उन्हें घबराने की जरूरत नहीं है। तत्पश्चात मंत्री शुक्ला ने मौजूद पार्टी कार्यकर्ताओं के मृत आत्माओं की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखा।
गौरतलब है कि इस दुखद घटना में अभिषेक सिंह पुत्र सरदार सिंह उम्र 18 वर्ष, वार्ड क्रमांक 3 और कलावती पत्नी रामवीर यादव उम्र 55 वर्ष, वार्ड क्रमांक 7 की मृत्यु हो गई थी।