बीआर चोपड़ा के लोकप्रिय सीरियल ‘महाभारत’ के हर एक किरदार ने अपने अभिनय से दर्शकों का दिल जीत लिया था। सीरियल के कलाकार इतने मशहूर हो गए कि वह अपने असली नाम से नहीं बल्कि उस किरदार के नाम से पहचाने जाने लगे। ‘महाभारत’ में ऐसा ही एक किरदार था भीम का, जिसे अभिनेता प्रवीण कुमार सोबती ने निभाया। प्रवीण ने फिल्मों और टीवी सीरियल में तो काम किया ही है, साथ ही वह एक खिलाड़ी भी रह चुके हैं। उन्होंने एशियन गेम्स, कॉमनवेल्थ गेम्स और ओलंपिक में हिस्सा लिया है।

कई प्रतियोगिताओं में उन्होंने मेडल भी जीते, फिर अभिनय से भी खूब नाम कमाया। इन सबके बावजूद आपको जानकर हैरानी होगी कि आज के वक्त में प्रवीण आर्थिक दिक्कतों का सामना कर रहे हैं और बहुत मुश्किल से अपना गुजारा कर पा रहे हैं। प्रवीण ने खेलों में अपने योगदान को देखते हुए सरकार से पेंशन की मांग की है, जिससे वह अपना जीवन यापन आसानी से कर सकें।

हालांकि उन्हें बीएसएफ से पेंशन मिल रही है लेकिन यह उनके हर दिन के खर्चों के लिए काफी नहीं है। पंजाब में जितनी भी सरकारें आईं उनकी सभी से शिकायत है। उनका कहना है कि एशियन गेम्स में मेडल जीतने वाले खिलाड़ी को पेंशन दिया गया लेकिन उन्हें नहीं मिला।

उन्होंने कॉमनवेल्थ गेम्स में भी हिस्सा लिया फिर भी पेंशन नहीं मिलता। वेबसाइट एनबीटी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, प्रवीण ने कहा, ‘मैं 76 साल का हूं और घर पर ही रहता हूं। आजकल तबीयत ठीक नहीं रहती है। पत्नी वीना देखभाल करती है। एक वक्त था जब भीम को सब जानते थे लेकिन अब सभी ने भुला दिया है।‘ प्रवीण की एक बेटी है जो शादी के बाद मुंबई में रहती हैं।