आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : भारत ने एशियन गेम्स मेंस क्रिकेट इवेंट के फाइनल में जगह बना ली है। टीम इंडिया ने शुक्रवार को खेले गए सेमीफाइनल में बांग्लादेश को 9 विकेट से हरा दिया।
भारत ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला किया। बांग्लादेश की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 96 रन ही बना सकी। जवाब में भारत ने 9.2 ओवर में एक विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया। तिलक वर्मा ने 26 गेंद पर नाबाद 55 रन की पारी खेली। उन्होंने 2 चौके और 6 छक्के जमाए। कप्तान ऋतुराज गायकवाड ने नाबाद 40 रन बनाए।
फाइनल में पाकिस्तान या अफगानिस्तान से हो सकती है भिड़ंत
फाइनल में भारत का सामना पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच होने वाले मैच के विजेता से होगा। पाक Vs अफगान मैच आज ही खेला जाना है। फाइनल 7 अक्टूबर को होगा। भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश को मेंस क्रिकेट इवेंट में सीधा क्वार्टर फाइनल में एंट्री मिली थी।
तिलक वर्मा का नाबाद अर्धशतक तिलक वर्मा ने शानदार बैटिंग करते हुए अर्धशतक जड़ा। टीम इंडिया के लिए तिलक वर्मा ने नाबाद 55 रन बनाए। उन्होंने 26 गेंदों पर 6 छक्के और 2 चौके लगाए। ऋतुराज गायकवाड ने नाबाद 40 रन बनाए। वहीं, यशस्वी जयसवाल बिना खाता खोले ही आउट हो गए। बांग्लादेश की ओर से रिपन मंडल को एक विकेट मिला।
ऐसे गिरा भारत का पहला विकेट…
यशस्वी जयसवाल- 0 रन: पहले ओवर की चौथी गेंद पर रिपन मंडल ने यशस्वी को मृत्युंजय चौधरी के हाथों कैच कराया।
साई किशोर ने लिए 3 विकेट
भारत ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फिसला किया। जाकिर अली 24 रन बनाकर नाबाद रहे। भारत की तरफ से आर साई किशोर ने सबसे ज्यादा तीन विकेट झटके। वॉशिंगटन सुंदर को दो विकेट मिले। अर्शदीप सिंह, तिलक वर्मा, डेब्यूटेंट शाहबाज अहमद और रवि बिश्नोई ने एक-एक विकेट लिया ।
ऐसे गिरे बांग्लादेश के विकेट
पहला: महमूद हसन – 5 रन:5वें ओवर की दूसरी बॉल पर साई किशोन ने महमूद हसन को यशस्वी जायसवाल के हाथों कैच कराया।
दूसरा: सैफ हसन- 1 रन: छठे ओवर की चौथी बॉल पर वॉशिंगटन सुंदर ने सैफ हसन को रिंकू सिंह के हाथों कैच कराया।
तीसरा: जाकिर हसन-0 रन: छठे ओवर की आखिरी बॉल पर वॉशिंगटन सुंदर ने जाकिर हसन को जयशस्वी जायसवाल के हाथों कैच कराया।
चौथा: परवेज हुसैन-23 रन:9वें ओवर की चौथी गेंद पर तिलक वर्मा ने परवेज हुसैन को ऋतुराज गायकवाड़ के हाथों कैच कराया।
पांचवां: शहदत हुसैन-5 रन- 10वें ओवर की तीसरी गेंद पर साईं किशोर ने शहदत हुसैन को तिलक वर्मा के हाथों कैच कराया।
छठा :अफिफ हुसैन -7 रन, 13वें ओवर की चौथी गेंद पर साई किशोन ने अफिफ हुसैन को शिवम दुबे के हाथों कैच कराया।
सातवां : मृत्युंजय चौधरी- 4 रन: 16वें ओवर की पांचवीं गेंद पर रवि बिश्नोई ने मृत्युंजय चौधरी को विकेट के पीछे जितेश शर्मा के हाथों कैच कराया।
आठवां :रकीबुल हसन- 14 रन: 17वें ओवर की छठी गेंद पर शहबाज अहमद ने रकीबुल हसन को तिलक वर्मा के हाथों कैच कराया।
नौवां: रिपन मंडल- 0 रन: 20वें ओवर की आखिरी गेंद पर अर्शदीप सिंह ने रिपन मंडल को रिंकू सिंह के हाथों कैच कराया।