भिलाई । केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा मण्डल, नई दिल्ली द्वारा आयोजित सी.बी.एस.ई. सेकेंडरी स्कूल परीक्षा परिणाम 2021 आज घोषित हुआ। जिसमें इस विद्यालय का परीक्षा परिणाम शत् – प्रतिशत् रहा। शारदा विद्यालय, रिसाली ने हमेशा की तरह ”कम व्यय सर्वोत्त्म शिक्षाÓÓ के माध्यम से उत्कृष्ट परीक्षाफल देकर पालकों का विश्वास बनाये रखा।
इस साल कक्षा दसवीं में भारती देवहरी 94.2 प्रतिशत प्राप्त कर शाला में प्रथम स्थान पर रहीं। इसी के साथ छाया चौधरी 94 प्रतिशत, राशि सोनी 94 प्रतिशत, अभिजीत कुमार सपाहा 94 प्रतिशत द्वितीय स्थान पर, तृतीय स्थान पर समीर कुमार साहू 93.2प्रतिशत , चतुर्थ स्थान पर वंंिशका साहू 92.8प्रतिशत , पाँचवे स्थान पर अंजलि शर्मा 92.6 प्रतिशत छठवें स्थान पर श्वेता वाघ 92.4 प्रतिशत सातवें स्थान पर दीया यादव 91 प्रतिशत, मेधा यादव 91 प्रतिशत , आठवें स्थान पर शिवानी जलक्षत्रिय 90.8 प्रतिशत नौवें स्थान पर खुशी स्र्वणकार 90.6 प्रतिशत एवं दसवें स्थान पर रिया नेताम 90 प्रतिशत रही । अंग्रेजी में 95 प्रतिशत हिन्दी में 98 प्रतिशत, गणित में 95 प्रतिशत ए विज्ञान में 95 प्रतिशत, सामाजिक विज्ञान में 97प्रतिशत एवं इन्फॉरमेशन टेक्नोलॉजी में 97 प्रतिशत अधिकतम अंक रहे।
उत्कष्ट परीक्षाफल के लिए शकुन्तला ग्रुप ऑफ स्कूल्स के डायरेक्टर संजय ओझा ने प्राचार्य एवं संबंधित शिक्षकों को बधाई देते हुए तथा अपने विद्यार्थियों और उनके पालकों की सराहना करते हुए उनको अपने पाल्य की उच्च शिक्षा के लियेे सहयोग देने की अपील भी की। विद्यालय उश्रम से अतिउश्रम परीक्षाफल की ओर अग्रसर रहने का प्रयत्न करता है।