बेंगलूरु । फिनटेक यूनिकॉर्न भारतपे ने रेकिट की पूर्व वरिष्ठ अधिकारी स्मृति हांडा को नया मुख्य मानव संसाधन अधिकारी नियुक्त किया है। भारतपे ने कहा ‎कि स्मृति कंपनी के संगठनात्मक संस्कृति एवं एचआर प्रथाओं को मजबूती देने पर ध्यान केंद्रित करेंगी। दिल्ली विश्वविद्यालय के श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स और एमडीआई गुडग़ांव की पूर्व छात्र हांडा को रेकिट, फिलिप्स और एयरटेल जैसी प्रमुख कंपनियों में वैश्विक एवं स्थानीय भूमिकाओं में काम करने का अनुभव प्राप्त है।
भारतपे ने कहा ‎कि हमारी टीम में स्मृति के शामिल होने के साथ ही हम इस ब्रांड की वृद्धि को अगले स्तर तक ले जाने के लिए खुद को तैयार करेंगे। इस साल के आरंभ में सह-संस्थापक अशनीर ग्रोवर के नेतृत्व में भारतपे की खराब कार्य संस्कृति को लेकर खबरें आई थीं। उसके बाद ग्रोवर को कंपनी के प्रबंध निदेशक पद से इस्तीफा देना पड़ा था। एक ऑडिट रिपोर्ट में कथित तौर पर ग्रोवर परिवार द्वारा वित्तीय हेराफेरी करने का भी मामला सामने आया था जो कंपनी की नियुक्तियों से संबंधित तीसरे पक्ष के लेनदेन से जुड़ा मामला था।
फिनटेक यूनिकॉर्न भारतपे के पास 40 करोड़ डॉलर का बैंक बैलेंस है और उसका मासिक खर्च करीब 50 लाख डॉलर है। कंपनी ने हाल में कहा था कि फिलहाल रकम जुटाने की कोई योजना नहीं है।