सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: भारतीय महिला हॉकी टीम 26 अप्रैल से शुरू होने जा रहे ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए पूरी तरह तैयार है। इस दौरे के दौरान भारत पांच मैच खेलेगा, जिनमें दो मुकाबले ऑस्ट्रेलिया ए टीम के खिलाफ होंगे, जबकि तीन मैच वर्ल्ड नंबर-5 ऑस्ट्रेलिया सीनियर टीम से होंगे।
दौरे की शुरुआत 26 और 27 अप्रैल को ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ बैक-टू-बैक मैचों से होगी। इसके बाद भारतीय टीम 1, 3 और 4 मई को ऑस्ट्रेलिया की सीनियर टीम के खिलाफ उतरेगी। ये सभी मुकाबले पर्थ हॉकी स्टेडियम में खेले जाएंगे।
एफआईएच वर्ल्ड रैंकिंग में भारतीय महिला टीम फिलहाल 9वें स्थान पर है और हाल ही में भुवनेश्वर में वर्ल्ड नंबर-1 नीदरलैंड्स के खिलाफ 2-2 ड्रॉ और शूटआउट में जीत के बाद टीम का आत्मविश्वास बुलंद है। यह प्रदर्शन एफआईएच प्रो लीग के होम लेग का शानदार अंत रहा।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बीते मुकाबलों में भारत का मनोबल बढ़ा
पिछली बार जब भारत और ऑस्ट्रेलिया की महिला टीमें आमने-सामने आई थीं, तब भारत ने प्रो लीग 2023-24 में 1-0 से जीत दर्ज की थी। वहीं, टोक्यो ओलंपिक्स 2021 में भारतीय टीम ने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 1-0 से हराकर इतिहास रच दिया था। हालांकि, 2022 के कॉमनवेल्थ गेम्स के सेमीफाइनल में मुकाबला 1-1 से ड्रॉ रहा था, लेकिन शूटआउट में ऑस्ट्रेलिया विजेता रहा था।
इतिहास की बात करें तो 2013 के बाद से अब तक दोनों टीमों के बीच 16 मुकाबले हुए हैं, जिनमें से 10 बार ऑस्ट्रेलिया को जीत मिली है, जबकि भारत ने 3 मैच जीते हैं और 3 मुकाबले ड्रॉ रहे हैं।
भारतीय महिला हॉकी टीम के मुख्य कोच हरेंद्र सिंह ने इस दौरे को टीम की तैयारियों के लिए अहम बताया। उन्होंने कहा, “यह दौरा यूरोप में होने वाले एफआईएच प्रो लीग के अगले चरण की तैयारी के लिए महत्वपूर्ण है। ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीम के खिलाफ खेलना हमारे खिलाड़ियों की परीक्षा लेगा और यह जानने का मौका देगा कि हम कहां खड़े हैं।”
उन्होंने कहा, “हाल के वर्षों में हमने दिखाया है कि हम ऑस्ट्रेलिया जैसी बड़ी टीमों के खिलाफ बराबरी की टक्कर दे सकते हैं। टीम इस समय बेंगलुरु में चल रहे कैंप में कड़ी मेहनत कर रही है और रणनीति को धार देने पर फोकस है।”
भारतीय महिला हॉकी टीम अब इस दौरे के जरिए अपनी तैयारियों को अंतिम रूप दे रही है, ताकि जून में शुरू हो रहे एफआईएच प्रो लीग के यूरोपीय चरण में दमदार प्रदर्शन कर सके।
#महिलाहॉकी #भारतीयहॉकीटीम #ऑस्ट्रेलियादौरा #हॉकीमुकाबले #खेलसमाचार