आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : नीदरलैंड से मैच जीतने के बाद रोहित शर्मा ने सेमीफाइनल की तैयारी को लेकर कहा कि इस मैच में आज कई अलग-अलग खिलाड़ियों ने गेंदबाजी की। हम छठे गेंदबाज को लेकर सोच रहे थे। आज हम एक बॉलिंग यूनिट के रूप में काफी कुछ कर रहे थे। जब वाइड यॉर्कर की जरूरत नहीं थी, तब हमारे गेंदबाज वाइड यॉर्कर फेंकने का प्रयास कर रहे थे। यह हमारे आगे की तैयारी के लिए है।

उन्होंने आगे कहा कि हमने अब तक जिस तरह का प्रदर्शन किया वह कमाल का रहा है। हर मैच में हमारे लिए कोई एक हीरो बना और जिम्मेदारी के साथ अच्छा प्रदर्शन किया है। हमें यहां की कंडीशन पता है, लेकिन कभी भी अलग- अलग टीमों के खिलाफ खेलना आसान नहीं होता है।

द्रविड़- मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी आसान नहीं

वहीं टीम के कोच राहुल द्रविड़ ने मैच के बाद कहा कि हमें 6 दिन का ब्रेक मिला था। इसका हमें काफी फायदा मिला। हमें सेमीफाइनल से पहले इसी तरह के मैच की जरूरत थी। हमारा मिडिल ऑर्डर बहुत शानदार रहा है।

मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करना आसान नहीं होता है। तब तक गेंद सॉफ्ट हो जाती है और पिच से भी स्पिनरों को मदद मिलती है। ऐसे में रन बनाना आसान नहीं होता है। हमारा टॉप ऑर्डर भी काफी रन बना रहा है। ओपनर्स टीम को मजबूत शुरुआत दे रहे हैं।

मिडिल ओवर में इंडिया के टॉप-4 बैटर्स की फिफ्टी

पावरप्ले में शानदार शुरुआत के बाद भारत के टॉप-मिडिल ऑर्डर बल्लेबाजों ने शानदार बल्लेबाजी की। टीम ने 11वें से 40 ओवर तक 193 रन बनाने में टॉप-3 विकेट गंवाए। 40 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 284/3 रहा।

100 रन पर शुभमन गिल (51 रन) के आउट होने के बाद कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली (51 रन) ने पारी को आगे बढ़ाया, लेकिन यह जोड़ी ज्यादा देर क्रीज पर टिक नहीं सकी। यहां रोहित 61 रन रन बनाकर आउट हुए। ऐसे में कोहली ने अय्यर के साथ 71 रन जोड़े और 51 रन बनाकर आउट हुए।

नंबर-4 पर खेलने उतरे श्रेयस अय्यर ने फिफ्टी पूरी की। वर्ल्ड कप इतिहास में पहली पर किसी टीम के टॉप-4 बैटर्स ने एक पारी में अर्धशतक जमाए।

अय्यर ने कहा- पिछली कुछ पारियों में शानदार प्रदर्शन का मिला फायदा

वनडे वर्ल्ड कप में अपना पहला शतक बनाने वाले श्रेयस अय्यर ने कहा कि मुझे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही शतक बनाना था, लेकिन वहां मैं अपना विकेट गवां बैठा था। पिछलीे कुछ मैचों में मुझे रन मिले थे और उससे मेरे आत्मविश्वास में बढ़ोतरी हुई। आज का विकेट थोड़ा ट्रिकी था, लेकिन मैने पहले विकेट पर समय बिताया और फिर जब सेट हो गया तो अपने शॉट खेला।