आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : भारत और इंग्लैंड के बीच वनडे वर्ल्ड कप का वॉर्म-अप मुकाबला बारिश के कारण शुरू नहीं हो सका है। गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम को कवर्स से ढंका गया है।

बारिश आने से पहले भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी थी।

ऑस्ट्रेलिया और नीदरलैंड के बीच शनिवार का दूसरा वॉर्म-अप मुकाबला भी बारिश के कारण ही शुरू नहीं हो सका। दोनों के बीच तो टॉस तक नहीं हो सका है। ये मुकाबला तिरुअनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है।

भारत और इंग्लैंड टीमों का स्क्वॉड

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, शार्दूल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी।

इंग्लैंड: जोस बटलर (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, हैरी ब्रूक, डेविड मलान, जो रूट, मोईन अली, सैम करन, लियम लिविंगस्टन, बेन स्टोक्स, डेविड विली, क्रिस वोक्स, गस एटकिंसन, आदिल रशीद, रीस टॉप्ली और मार्क वुड।

IND vs ENG हेड-टु-हेड

भारत और इंग्लैंड के बीच अब तक 106 वनडे मुकाबले हुए हैं। भारत ने 57 और इंग्लैंड ने 44 मैच जीते। 3 मैच नो रिजल्ट और 2 टाई रहे, हालांकि वॉर्म-अप मैच की गिनती रिकॉर्ड बुक में नहीं होती, लिहाजा इस मैच के रिजल्ट से कोई भी हेड-टु-हेड रिकॉर्ड नहीं बदलेगा।

वर्ल्ड कप में दोनों टीमों का हेड-टु-हेड क्या रहा है, यह अगली तस्वीर में देख सकते हैं।

गिल ने इस साल 1230 रन बनाए

भारतीय ओपनर शुभमन गिल शानदार फॉर्म में हैं। गिल 2023 में वनडे क्रिकेट में भारत के लिए टॉप स्कोरर रहे हैं। बॉलिंग की बात करें तो कुलदीप यादव टॉप विकेट टेकर रहे हैं।

इस साल वनडे में भारत के टॉप बैटर और बेस्ट बॉलर का प्रदर्शन अगली तस्वीर में देखिए।

डेविड मलान के लिए शानदार रहा साल

डेविड मलान ने इस साल इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। गेंदबाजी में आदिल रशीद ने शानदार प्रदर्शन किया है।

वॉर्म-अप 2: आज ऑस्ट्रेलिया और नीदरलैंड के बीच भी मुकाबला

ऑस्ट्रेलिया और नीदरलैंड के बीच मुकाबला तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों के बीच मुकाबले के टॉस में बारिश के कारण देरी हो रही है।

हेड-टु-हेड

ऑस्ट्रेलिया और नीदरलैंड के बीच अब तक दो वनडे मुकाबले खेले गए है। इसमें दोनों बार ऑस्ट्रेलिया को जीत मिली थी। ये मैच वनडे वर्ल्ड कप 2003 और 2007 में खेले गए थे।

वनडे वर्ल्ड कप में इन टीमों का हेड-टु-हेड अगली तस्वीर में..

दोनों टीमों का स्क्वॉड

ऑस्ट्रेलिया: पैट कमिंस (कप्तान) ​​​एलेक्स कैरी, ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिस, स्टीवन स्मिथ, डेविड वॉर्नर, शॉन एबॉट, कैमरन ग्रीन, मार्नस लाबुशेन, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, जोश हेजलवुड, मिचेल स्टार्क और एडम जम्पा।

नीदरलैंड: स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान), सायब्रांड एंगलब्रेक्ट, पॉल वान मीकरन, लॉगन वान बीक, शरीज अहमद, रायन क्लाइन, आर्यन दत्त, रूलोफ वान डर मेर्व, साकिब जुल्फिकार, तेजा निदमनुरु, बास डे लीडे, कॉलिन एकरमैन, विक्रमजीत सिंह, मैक्स ओ’डाउड और वेज्ली बारेसी।

सभी 15 खिलाड़ी खेल सकते हैं वॉर्म-अप मैच

वॉर्म-अप मैच में कप्तानों को प्लेइंग-11 नहीं बतानी पड़ती। इसमें स्क्वॉड के सभी 15 खिलाड़ी खेल सकते हैं। मैच में इन 15 खिलाड़ियों को रोटेट किया जा सकता है। हालांकि फील्ड पर केवल 11 खिलाड़ी ही मौजूद रह सकते हैं। बैटिंग करने वाली टीम का 10वां विकेट गिरते ही पारी समाप्त हो जाती है।

वॉर्म-अप मैच में खेल के बीच में बैटर इनिंग से रिटायर हो सकता हैं। हालांकि, एक बार रिटायर होने के बाद दोबारा बैटिंग करने नहीं आ सकता है। बाकी नियम इंटरनेशनल मैच की तरह ही होते हैं। इसे ICC के ऑफिशियल मैच का दर्जा नहीं दिया जाता।