आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : वनडे वर्ल्ड कप 2023 में आज भारत और बांग्लादेश के बीच मुकाबला खेला जाएगा। मुकाबला पुणे के MCA स्टेडियम में दोपहर 2:00 बजे से शुरू होगा। जिसका टॉस आधे घंटे पहले यानी दोपहर 1:30 बजे होगा, टॉस के बाद ही दोनों टीमों की प्लेइंग-11 भी जारी कर दी जाएगी।

इस स्टोरी में हम इस मैच लिए बेस्ट फैंटेसी-11 जानेंगे…

विकेटकीपर

केएल राहुल और मुशफिकुर रहीम में राहुल को चुन सकते हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ राहुल ने 97 और पाकिस्तान 19 रन की नॉटआउट पारियां खेल चुके हैं। एशिया कप में भी उन्होंने 150 से ज्यादा रन बनाए थे।

बैटर

विराट कोहली, शुभमन गिल और रोहित शर्मा को बतौर बैटर चुन सकते हैं।

रोहित इस वर्ल्ड कप में बेहतरीन फॉर्म में हैं। अब तक खेले 3 मैचों में वह एक शतक और एक फिफ्टी मिलाकर 217 रन बना चुके हैं। बांग्लादेश के खिलाफ तो वर्ल्ड कप में उनके नाम 2 सेंचुरी हैं।

विराट इस वर्ल्ड कप में 2 फिफ्टी लगा चुके हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्होंने 85 और अफगानिस्तान के खिलाफ 55 रन की पारी खेली थी। बांग्लादेश के खिलाफ उन्होंने वर्ल्ड कप में एक और कुल 4 शतक लगाए हैं।

शुभमन ने डेंगू से उबरने के बाद पाकिस्तान के खिलाफ मैच में वापसी की। उन्होंने 16 ही रन बनाए, लेकिन 4 चौके लगाए। वह अपने पहले ही मुकाबले में बेहतरीन टच में लगे और बड़ी पारी नहीं खेल पाने की निराशा भी उनके चेहरे पर नजर आई। वह आज बड़ा स्कोर बना सकते हैं।

ऑलराउंडर्स

हार्दिक पंड्या, शाकिब अल हसन और मेहदी हसन मिराज को चुन सकते हैं।

हार्दिक को अब तक बैटिंग से कुछ खास करने का मौका वर्ल्ड कप में नहीं मिल पाया है। लेकिन बॉलिंग में उन्होंने बेहतरीन परफॉर्म किया और अब तक 5 विकेट ले चुके हैं।

शाकिब ने वर्ल्ड कप में अब तक 55 ही रन बनाए, लेकिन उन्होंने बॉलिंग से 5 विकेट लिए हैं। आज उनके खेलने पर संशय है, अगर वह नहीं खेले तो उनकी जगह रवींद्र जडेजा को चुना सकता है।

मिराज इस वक्त बांग्लादेश के बेस्ट युवा प्लेयर हैं, इस वर्ल्ड कप में वह 95 रन बनाने के साथ 5 विकेट भी ले चुके हैं।

बॉलर्स

जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मुस्तफिजुर रहमान और शोरिफुल इस्लाम को चुन सकते हैं।

बुमराह इस वर्ल्ड कप में टीम के टॉप विकेट टेकर हैं। वह अब तक 8 विकेट ले चुके हैं। बांग्लादेश के खिलाफ उन्होंने पिछले वर्ल्ड कप में भी 4 विकेट लिए थे।

कुलदीप ने इस वर्ल्ड कप में महज 3.90 के इकोनॉमी रेट से रन दिए हैं। उनके नाम 5 ही विकेट हैं, लेकिन वह बेहद किफायती गेंदबाजी कर सामने वाली टीम पर प्रेशर बनाते हैं।

मुस्तफिजुर ने इस वर्ल्ड कप में 2 ही विकेट लिए हैं, लेकिन भारत के खिलाफ उनका रिकॉर्ड शानदार है। टीम इंडिया के सामने 11 ही वनडे में मुस्तफिजुर ने 25 विकेट लिए हैं।

शोरिफुल ने इस वर्ल्ड कप में 5 विकेट लिए हैं। वह लेफ्ट आर्म पेसर हैं और भारत के बैटर्स को लेफ्ट आर्मर्स के खिलाफ परेशानी होती है।

कप्तान किसे चुने?

विराट कोहली के नाम बांग्लादेश के खिलाफ 4 शतक हैं, वह बेहतरीन फॉर्म में हैं। इसलिए उन्हें कप्तान बनाया जा सकता है। मुस्तफिजुर रहमान भारत के खिलाफ 25 वनडे विकेट ले चुके हैं, उन्हें उप कप्तान बनाया जा सकता है।