आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 14 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले वर्ल्ड कप के लिए तीन स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की जाएगी। भारत-पाक के बीच होने वाले हाई वोल्टेज मैच हमेशा से लोगों के लिए फेवरेट रहा है। इस स्टेडियम की क्षमता सवा लाख दर्शको की है। मैच के दौरान इस स्टेडियम में 20 से 25 फीसीदी वीआईपी के मौजूद होने की उम्मीद है। मैच के दौरान 5 हजार पुलिसकर्मी, 150 अधिकारी तैनात होंगे। पहली बार किसी मैच के दौरान तीन स्तरीय सुरक्षा की व्यवस्था की जा रही है। दरअसल कुछ दिन पहले वर्ल्ड कप के दौरान खालिस्तानी आतंकियों की ओर से नरेंद्रा मोदी स्टेडियम में हमले की धमकी दी गई है।
पुलिस अधिकारी बोले- एहतियात के तौर पर की जा रही है सुरक्षा व्यवस्था
गुजरात पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने भारत-पाक मैच के दौरान तीन स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कहा कि यह पूरी सुरक्षा व्यवस्था किसी खतरे की वजह से नहीं, बल्कि एहतियात के तौर पर की जा रही है। उन्होंने कहा कि भले ही स्टेडियम की क्षमता सवा लाख है। परंतु भारत-पाक मैच के दौरान स्टेडियम और स्टेडियम के बाहर को मिलाकर करीब 15 लाख लोग रहेंगे। 20 से 25 हजार लोग स्टेडियम के आस पास होगे। वहीं 20 से 25 प्रतिशत वीवीआईपी और वीआईपी होंगे। ऐसे में सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन किसी तरह का कोई जोखिम नहीं उठा सकता है। लोग मैच का भरपूर आनंद उठा सकें, इसके लिए हम पूरी व्यवस्था कर रहे हैं।’
स्टेडियम के बाहर इसी तरह से सर्च ऑपरेशन चलेगा
स्टेडियम की ओर जाने वाली सभी सड़कों, होटलों, गेस्ट हाउसों की जांच 11 अक्टूबर से शुरू होगा।
जांच के लिए विशेष अभियान चलाया जायेगा।
जांच स्थानीय पुलिस द्वारा की जाएगी।
स्टेडियम के 10 किमी के दायरे में आने वाले सभी होटलों, गेस्टहाउसों का निरीक्षण।
पीजी, किरायेदारी का विवरण प्राप्त किया जाएगा।
पिछले 15 दिनों में दूसरे राज्यों से आने वाले लोगों का रिकार्ड जांचा जाएगा।
कहाँ से आये, क्यों आये? आने का कारण समेत सवाल पूछे जाएंगे।
शहर की सीमा पर वाहनों की जांच की जायेगी
11 तारीख से स्टेडियम के गेट सीआईएसएफ की सुरक्षा में आ जाएंगे।
अनाधिकृत एवं अवैध व्यक्तियों का प्रवेश वर्जित रहेगा।
मैच के दिन स्टेडियम की ओर आने वाले सभी वाहनों की जांच की जाएगी।
ऐसी होगी स्टेडियम के अंदर सुरक्षा व्यवस्था
मैच से 3.30 घंटे पहले एंट्री शुरू हो जाएगी।
स्टेडियम के बाहर गेट पर फिजिकल चेकिंग की जाएगी।
बैग, पर्स की जांच की जाएगी।
स्टेडियम के अंदर मेटल डिटेक्टर होंगे।
निगरानी के लिए खोजी कुत्ता, बम निरोधक दस्ता तैनात किया जाएगा।
स्टेडियम के बाहरी इलाके की निगरानी ड्रोन कैमरे से की जाएगी।
क्विक रिएक्शन टीम, वॉच टावर्स, बुलेटप्रूफ स्क्वाड, स्पेशल सर्विलांस टीम, इंटरसेप्शन टीम तैनात की जाएगी।
वीवीआईपी के लिए विशेष सुरक्षा व्यवस्था होगी
मैच के दौरान करीब 20 से 25 फीसदी वीवीआईपी मौजूद रहेंगे।
वीवीआईपी को एयरपोर्ट से स्टेडियम तक लाने के लिए एक विशेष कॉरिडोर बनाया जाएगा।
वीवीआईपी को एस्कॉर्ट के जरिए स्टेडियम तक ले जाया जाएगा. प्रत्येक एस्कॉर्ट का नेतृत्व एक डीएसपी स्तर का अधिकारी करेगा।
स्टेडियम की एक लिफ्ट केवल वीवीआईपी के लिए आरक्षित रहेगी।
किसी भी अप्रिय घटना की स्थिति में वीवीआईपी को तुरंत स्टेडियम से बाहर निकालने के लिए स्टेडियम के पीछे की तरफ 3 विशेष निकास द्वार बनाए गए हैं।
सुरक्षा के सभी इंतजाम तैयार, मुख्यमंत्री करेंगे समीक्षा
भारत-पाकिस्तान मैच के लिए सुरक्षा के सारे इंतजाम कर लिए गए हैं। मुख्यमंत्री सोमवार 9 अक्टूबर को इसकी समीक्षा करेंगे। खिलाड़ियों को होटल से स्टेडियम तक ले जाने के लिए एक विशेष सुरक्षा दल का गठन किया गया है। मैच के लिए करीब 5 हजार पुलिसकर्मी अलर्ट पर रहेंगे। जांच के लिए 70 डोर फ्रेम मेटल डिटेक्टर लगाए जाएंगे जबकि 150 हैंड मेटल डिटेक्टर भी सुरक्षा बलों को मुहैया कराए जाएंगे। मैच शुरू होने से पहले 3 ड्रोन स्टेडियम और आसपास के इलाकों में गश्त करेंगे।