आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : वनडे वर्ल्ड कप में आज भारत और पाकिस्तान के बीच मैच खेला जाएगा। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मुकाबला दोपहर 2 बजे से शुरू होगा। टूर्नामेंट के इतिहास में यह दोनों टीमों के बीच आठवीं भिड़ंत होगी। इससे पहले 7 मुकाबले खेले गए, सभी भारत ने जीते।
इस बार भी हालिया फॉर्म और टीम बैलेंस के लिहाज से भारत का पलड़ा भारी बताया जा रहा है। हालांकि, जिस तरह पाकिस्तान ने 2021 में टी-20 वर्ल्ड कप में भारत के खिलाफ जीत का सूखा समाप्त कर लिया था, उसी तरह का कमाल वह वनडे वर्ल्ड कप में भी करने में सक्षम है।
इस स्टोरी में हम दोनों टीमों के 5-5 ऐसे प्लेयर्स के बारे में जानेंगे जो आज के मुकाबले में अपनी-अपनी टीमों के मैच विनर साबित हो सकते हैं। शुरुआत टीम इंडिया से करते हैं…
- रोहित शर्मा
भारत के कप्तान रोहित शर्मा इन दिनों बेहतरीन फॉर्म में हैं। वर्ल्ड कप के दूसरे ही मैच में अफगानिस्तान के खिलाफ शतक लगाकर उन्होंने अपना फॉर्म साबित कर दिया। वह पिछली 8 पारियों में 4 फिफ्टी भी लगा चुके हैं। इस साल के 18 वनडे में रोहित 789 रन बना चुके हैं। वनडे करियर में रोहित 10 हजार से ज्यादा रन और 556 छक्के लगा चुके हैं। उन्होंने 31 शतक भी लगा रखे हैं।
पाकिस्तान के खिलाफ वर्ल्ड कप में यह उनका तीसरा मैच होगा। उन्होंने 2019 में इसी अपोनेंट के खिलाफ 140 रन की पारी खेलकर भारत को मैच जिताया था। पाकिस्तान के खिलाफ रोहित ने 18 वनडे में 789 रन बनाए हैं। इनमें 2 सेंचुरी और 7 फिफ्टी शामिल हैं। मौजूदा स्क्वॉड में वह पाकिस्तान के सामने भारत के टॉप वनडे रन स्कोरर हैं।
स्ट्रेंथ- दुनिया के बेस्ट ओपनर्स में शामिल रोहित शॉर्ट पिच गेंदों पर सबसे अच्छा खेलते हैं। सेट होने के बाद पेस और स्पिन दोनों के खिलाफ बहुत तेजी से रन बनाते हैं।
- विराट कोहली
ICC टूर्नामेंट में विराट कोहली अलग ही फॉर्म में नजर आते हैं। इस बार भी उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 85 और अफगानिस्तान के खिलाफ नॉटआउट 55 रन की पारी खेली। साल 2023 के 18 वनडे में उन्होंने 752 रन बनाए हैं, इनमें 3 सेंचुरी और 4 फिफ्टी शामिल हैं। पिछले 10 सालों में पाकिस्तान के सामने जब भी टीम इंडिया परेशानी में होती है, कोहली ही टीम को दबाव से निकालकर जीत दिलाते हैं। टी-20 वर्ल्ड कप में पिछले साल उनकी 82 रन की मैच जिताऊ पारी कौन ही भूल सकता है।
कोहली ने पिछले एशिया कप में भी पाकिस्तान के खिलाफ शतक लगाया था। वह पाकिस्तान के सामने 2015 के वर्ल्ड कप में भी सेंचुरी लगा चुके हैं। इस टीम के खिलाफ कोहली ने 15 वनडे में 55.16 की औसत से 662 रन बनाए हैं। वनडे करियर में विराट 13 हजार से ज्यादा रन और 47 शतक लगा चुके हैं।
स्ट्रेंथ- चेज मास्टर कोहली मुश्किल से मुश्किल सिचुएशन में टीम को जिताने की काबिलियत रखते हैं। टारगेट का पीछा करते हुए 26 शतक लगाए हैं। 12 महीने में तीनों फॉर्मेट मिलाकर 7 सेंचुरी लगा चुके हैं।
- हार्दिक पंड्या
इस वक्त टीम इंडिया के बेस्ट ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने वर्ल्ड कप 2023 में 3 विकेट लेने के साथ 11 ही रन बनाए हैं। हालांकि, ऐसा इसलिए नहीं हुआ है क्योंकि वे नाकाम रहे हैं। उनसे पहले आने वाले बल्लेबाजों और गेंदबाजों ने उनके लिए खास काम छोड़ा नहीं था। पाकिस्तान के खिलाफ हार्दिक भारत के मैच विनर हो सकते हैं। हार्दिक ने इस साल 18 वनडे में 383 रन बनाने के साथ 19 विकेट भी लिए हैं।
कोहली की तरह हार्दिक भी पाकिस्तान के खिलाफ बेहतरीन परफॉर्म करते हैं। पिछले साल टी-20 वर्ल्ड कप में हार्दिक ने ही कोहली के साथ सेंचुरी पार्टनरशिप की थी। एशिया कप के ग्रुप स्टेज मैच में भी 4 विकेट गिर जाने के बाद हार्दिक ने 87 रन की पारी खेल टीम को 250 के पार पहुंचाया था। इस टीम के खिलाफ उन्होंने 6 वनडे में 209 रन बनाने के साथ 6 विकेट भी लिए हैं।
स्ट्रेंथ- क्रीज पर आते ही बड़े शॉट्स लगा सकते हैं। स्पिन और पेस दोनों के खिलाफ अटैक करना जानते हैं। जल्दी विकेट गिरने पर टीम को संभालने की क्षमता भी है। बॉलिंग में कई बार अहम विकेट निकालते हैं।