आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : भारत और न्यूजीलैंड के बीच बुधवार को वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल खेला जाना है। दोनों टीमों के पास ऐसे खिलाड़ियों की भरमार है जो अपने दम पर मैच का रुख मोड़ सकते हैं। दोनों खेमों के ऐसे ही 4-4 पॉसिबल गेमचेंजर्स के बारे में जानते हैं।
भारत के 4 गेम चेंजर
- रोहित शर्मा
55 का औसत फिर भी स्ट्राइक रेट 121 का
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने क्रीज पर उतरते ही मैच का टोन सेट कर देते हैं। वे जब तक क्रीज पर रहते हैं अटैक करते रहते हैं। रिस्क लेने के बावजूद वे कंसिस्टेंट भी हैं। उनका औसत 55 से ऊपर का है। वह भी 121 के स्ट्राइक रेट के साथ।
रोहित ने न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप करियर में 2 मैचों में 23.50 के औसत और 106.81 के स्ट्राइक रेट से 47 रन बनाए हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे में रोहित का ओवरऑल रिकॉर्ड आगे ग्राफिक्स में देख सकते हैं।
- विराट कोहली
99 के औसत से बैटिंग कर रहे
कोहली मौजूदा वर्ल्ड कप में 99.00 के एवरेज से 5 फिफ्टी और 2 सेंचुरी की बदौलत 594 रन बना चुके हैं। टूर्नामेंट की 9 में से 7 पारियों में उन्होंने 50 रन या इससे ऊपर की पारी खेली है।
उन्होंने कीवियों के खिलाफ 2 वर्ल्ड कप मैचों में 48.00 के एवरेज से 96 रन बनाए हैं। इसी वर्ल्ड कप में उन्होंने 95 रन की पारी खेली थी।
- जसप्रीत बुमराह
हर ओवर में 4 से भी कम रन दे रहे
जसप्रीत बुमराह इस वर्ल्ड कप के लीग मैचों में 17 विकेट ले चुके हैं। इस वर्ल्ड कप में उन्होंने महज 3.65 की इकोनॉमी से रन दिए हैं।
न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप में बुमराह ने 2 मैचों में 2 विकेट लिए हैं।
- मोहम्मद सिराज
पावरप्ले में 7 विकेट ले चुके
मोहम्मद सिराज अब तक खेले 9 लीग मैचों में 12 विकेट चटका चुके हैं। वे 5.20 की इकोनॉमी से गेंदबाजी कर रहे हैं। सिराज पावरप्ले में बुमराह के साथ मिलकर पावरप्ले में बल्लेबाजों दबाव बना रहे हैं। इस टूर्नामेंट के पावरप्ले में उन्होंने 7 विकेट लिए हैं।
न्यूजीलैंड के 4 गेम चेंजर
- केन विलियमसन
93.50 के एवरेज से बैटिंग कर रहे
न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन चोटिल होने के कारण मौजूदा वर्ल्ड कप में 3 मुकाबले ही खेल सके हैं। विलियमसन इस वर्ल्ड कप में 93.50 की एवरेज से बल्लेबाजी कर रहे हैं और 2 अर्धशतकों के सहारे 187 रन बना चुके हैं।
विलियमसन भारत के खिलाफ एक वर्ल्ड कप मैच में 70.52 के स्ट्राइक रेट से 67 रन बनाए हैं, जो उन्होंने 2019 के सेमीफाइनल मुकाबले में बनाए थे।
- रचिन रवींद्र
550 से ज्यादा रन बना चुके
रचिन रवींद्र इस वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड के बैटिंग ऑर्डर की रीड़ बनकर उभरे हैं। रचिन के नाम मौजूदा वर्ल्ड कप में 3 शतक हैं। उन्होंने 2 अर्धशतकीय पारियां भी खेली हैं। रचिन 70.62 के एवरेज और 108.44 के स्ट्राइक रेट से रन बना रहे हैं।
रचिन का वर्ल्ड कप में इंडिया के खिलाफ प्रदर्शन अच्छा रहा है। उन्होंने धर्मशाला में खेले इकलौते मैच में 86.20 के स्ट्राइक रेट से 75 रन की पारी खेली थी।
- मिचेल सैंटनर
टीम के टॉप विकेटटेकर
मिचेल सैंटनर भारत की स्पिनर फ्रेंडली पिचों पर प्रभावी गेंदबाजी कर रहे हैं। वे इस वर्ल्ड कप में टीम के टॉप विकेटटेकर गेंदबाज हैं। सैंटनर 9 लीग मैचों में 16 विकेट ले चुके हैं। उनकी इकोनॉमी भी 5 से कम रही है।
वर्ल्ड कप में भारत के खिलाफ सैंटनर ने 3.55 की इकोनॉमी से गेंदबाजी की है और 2 मैचों में 3 बल्लेबाजों को आउट कर चुके हैं।