सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्कआईटीडीसी इंडिया ईप्रेस / आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: भारत ने धर्मशाला टेस्ट में इंग्लैंड को पारी और 64 रन से हारा दिया। इसी के साथ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज 4-1 से जीत ली। HPCA स्टेडियम में गुरुवार को इंग्लैंड ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी। पहली पारी में इंग्लैंड 218 और टीम इंडिया 477 रन पर ऑलआउट हो गई।

भारत को दूसरी पारी में 259 रन का बढ़त मिला, इंग्लैंड टीम 195 रन पर ही सिमट गई। इस तरह इंग्लिश टीम को पारी और 64 रन से हार का सामना करना पड़ा। अपना 100वां टेस्ट खेल रहे रविचंद्रन अश्विन ने मैच में 9 विकेट लिए।

यह घरेलू मैदानों पर भारत की पिछले 12 साल में लगातार 17वीं सीरीज जीत है। घर में लगातार सबसे ज्यादा सीरीज जीतने का रिकॉर्ड पहले से भारतीय टीम के नाम है। ऑस्ट्रेलिया अपने घर में लगातार 10 सीरीज जीतकर दूसरे नंबर पर है।

भारत को आखिरी बार होम कंडीशन्स में किसी टेस्ट सीरीज में हार का सामना 2012 में करना पड़ा था। तब इंग्लैंड ने भारत को भारत में 2-1 से हराया था। उसके बाद से टीम इंडिया अपने घर में कोई भी सीरीज नहीं हारी है और लगातार 17 बार प्रतिद्वंद्वी टीम को ढेर किया है।

देखें धर्मशाला टेस्ट का लाइव स्कोरकार्ड

लाइव अपडेट्स

4 मिनट पहले

जो रूट की पारी समाप्त, इंग्लैंड दूसरी इनिंग में 195 पर सिमटी

जो रूट कुलदीप यादव की गेंद पर LBW हो गए हैं। उन्होंने 128 गेंदों का सामना कर 84 रन बनाए। रूट के आउट होने के साथ ही इंग्लैंड दूसरी पारी में 195 रन सिमट गई। भारत ने आखिरी टेस्ट को एक पारी और 64 रन से जीत लिया है।

9 मिनट पहले

शोएब बशीर बोल्ड हुए

शोएब बशीर को रवींद्र जेडजा ने बोल्ड कर दिया। इसके साथ ही इंग्लैंड का 9वां विकेट गिरा। बशीर 29 गेंदों पर 13 रन बनाकर आउट हुए।

46 मिनट पहले

जो रूट की फिफ्टी

जो रूट ने जसप्रीत बुमराह की बॉल पर चौका लगाकर अपनी फिफ्टी पूरी की। उन्होंने 88 बॉल पर अर्धशतक लगाया। यह उनके टेस्ट करियर की 61वीं हाफ सेंचुरी है।

01:11 PM

9 मार्च 2024

वुड बिना खाता खोले आउट

मार्क वुड बिना खाता खोले आउट हो गए। उन्होंने 2 गेंदों का सामना किया। वह जसप्रीत बुमराह की गेंद पर LBW आउट हो गए। इस तरह इंग्लैंड का दूसरी पारी में 152 के स्कोर पर 8 विकेट गिर चुका है।

12:59 PM

9 मार्च 2024

बुमराह ने हार्टले को आउट किया

टॉम हार्टले जसप्रीत बुमराह की गेंद पर LBW हो गए। उन्होंने 24 गेंदों का सामना कर 20 रन बनाए। बुमराह का इस इनिंग में पहला विकेट है।

12:34 PM

9 मार्च 2024

फोक्स को अश्विन ने बोल्ड किया

विकेटकीपर-बैटर बेन फोक्स के विकेट के साथ इंग्लैंड को दूसरी पारी में छठा झटका लगा। रविचंद्रन अश्विन ने फोक्स को बोल्ड किया। अश्विन का इस इनिंग में यह पांचवां विकेट रहा। फोक्स ने 17 गेंदों का सामना कर 8 रन बनाया।