आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज गुवाहाटी में पांच टी-20 मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला खेला जाएगा। इस मैच को जीतने पर भारतीय टीम सीरीज अपने नाम करने के अलावा एक वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बना लेगी। भारतीय टीम पाकिस्तान को पीछे छोड़कर सबसे ज्यादा टी-20 इंटरनेशल मैच जीतने वाली टीम बन जाएगी।

भारत ने अब तक 211 टी-20 इंटरनेशनल मुकाबलों में से 135 में जीत हासिल की है। उसे 66 में हार मिली है, 4 मैच टाई रहे हैं और 6 मैच बेनतीजा रहे। वहीं, पाकिस्तान ने 226 टी-20 इंटरनेशनल में से 135 जीते हैं। उसे 82 में हार मिली है और 3 मैच टाई रहे हैं। पाकिस्तान के 6 मैच बेनतीजा रहे हैं। एक और जीत के साथ भारतीय टीम पाकिस्तान से आगे निकल जाएगी।

टाईब्रेकर की जीत जोड़ने पर भारत पहले से आगे

टी-20 मैच अगर टाई होता है तो फिर मैच के नतीजे के लिए टाईब्रेकर का इस्तेमाल होता है। इस फॉर्मेट की शुरुआत में टाईब्रेकर के लिए बॉल आउट का इस्तेमाल होता था। अब सुपर ओवर का चलन है। भारत के जो चार मैच टाई रहे हैं भारत ने उन सभी के टाईब्रेकर जीते हैं। वहीं, पाकिस्तान अपने तीन टाई मैचों में सिर्फ 1 का टाईब्रेकर जीत पाया है। इस तरह अगर टाईब्रेकर की जीत जोड़ दें तो भारत के पास 139 जीत और पाकिस्तान के पास 136 जीत ही हैं।

हालांकि, टी-20 के रिकॉर्ड बुक में जीत और टाई को अलग-अलग काउंट किया जाता है। इसलिए जीत के नंबर के मामले में पाकिस्तान से आगे निकलने के लिए भारत को 1 मैच और जीतना होगा।

घरेलू मैदान पर सबसे ज्यादा जीत भारत के नाम

भारत टी-20 की ओवरऑल टैली में अभी भले ही पाकिस्तान की बराबरी पर है, लेकिन जब बात घर में होने वाले मुकाबलों की होती है तो भारतीय टीम पहले से अव्वल है। भारत ने अपने घरेलू मैदानों पर 52 मैच जीते हैं। दुनिया की कोई अन्य टीम अपने घर में इतने मुकाबले नहीं जीत सकी है। अगली तस्वीर में देखिए कि टी-20 में घरेलू मैदानों पर किस टीम ने कितने मैच जीते हैं।

प्रतिद्वंद्वी टीम के घर में पाकिस्तान के पास सबसे ज्यादा जीत

प्रतिद्वंद्वी टीम के घर में सबसे ज्यादा टी-20 मैच जीतने के मामले में पाकिस्तान अभी भारत से मामूली अंतर से आगे है। पाकिस्तान ने अब तक 84 टी-20 इंटरनेशनल मैच प्रतिद्वंद्वी टीमों के घर में खेले हैं। इसमें से उसे 47 में जीत और 32 में हार मिली है। भारतीय टीम ने 74 मैच प्रतिद्वंद्वी टीमों के घर पर खेले हैं। इसमें भारत को 45 में जीत और 25 में हार मिली है। भारत ने प्रतिद्वंद्वी टीमों के घर में पाकिस्तान की तुलना में 10 मैच कम खेले हैं, लेकिन सिर्फ 2 जीत पीछे है। न्यूट्रल वेन्यू पर सबसे ज्यादा जीत पाकिस्तान के नाम, UAE इसकी वजह

पाकिस्तान के नाम न्यूट्रल वेन्य पर सबसे ज्यादा टी-20 मैच खेलने और जीतने का रिकॉर्ड दर्ज है। पाकिस्तान ने न्यूट्रल वेन्यू पर 105 टी-20 मैच खेले और 64 में जीत हासिल की।

न्यूट्रल वेन्यू ऐसे सेंटर को कहते हैं जो मैच खेल रही दोनों ही टीमों का घर न हो। आतंकवाद के कारण 2009 से करीब 6 साल तक पाकिस्तान में इंटरनेशनल मुकाबले नहीं हुए थे। इस टाइम पीरियड में पाकिस्तान ने अपने घरेलू मैच UAE में खेले थे। हालांकि, इंटरनेशनल रिकॉर्ड में इसे पाकिस्तान का न्यूट्रल वेन्यू ही कहा जाता है।