आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : भारत के खिलाफ 10 दिसंबर से खेले जाने वाले तीनों फॉर्मेंट की सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका टीम का ऐलान हो गया है। वनडे और टी-20 में ऐडन मार्करम और टेस्ट में टेम्बा बावुमा कप्तानी करेंगे।
साउथ अफ्रीका ने अपने वनडे कप्तान बावुमा और तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा को भारत के खिलाफ लिमिटेड ओवर की सीरीज के लिए आराम दिया है। बावुमा की गैरमौजूदगी में टी-20 कप्तान मार्करम वनडे टीम की भी कप्तानी करेंगे। जेराल्ड कूट्जी, मार्को यानसन और लुंगी एनगिडी पहले दो टी-20 में ही खेलेंगे।
10 दिसंबर से शुरू होने जा रहे इस दौरे पर टीम इंडिया को 3 टी-20, 3 वनडे और 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। इस दौरे के लिए टीम 6 दिसंबर को रवाना होगी।
स्टब्स को पहली बार टेस्ट टीम में जगह
बैटर ट्रिस्टन स्टब्स को पहली बार टेस्ट टीम में जगह मिली है। हेनरिक क्लासन को टेस्ट टीम में जगह नहीं मिली है। पीठ की चोट से जूझ रहे तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्त्या अभी भी पूरी तरह से फिट नहीं हो पाए हैं और वह चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे।
तीनों फॉर्मेट के लिए साउथ अफ्रीका टीम
टी-20 टीम: ऐडन मार्कराम (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, मैथ्यू ब्रीट्जके, नांद्रे बर्गर, जेराल्ड कूट्जी (पहला और दूसरा मैच), डोनोवन फरेरा, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को यानसन (पहला और दूसरा मैच), हेनरिक क्लासन, केशव महाराज, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी (पहला और दूसरा मैच), एंडिल फेलुक्वायो, तबरेज शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स और लिजाड विलियम्स।
वनडे टीम: ऐडन मार्कराम (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, नांद्रे बर्गर, टोनी डी जोरजी, रीजा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासन, केशव महाराज, मिहलाली पोंगवाना, डेविड मिलर, वायन मुल्डर, एंडिल फेलुक्वायो, तबरेज शम्सी, रासी वान डर डसन, काइल वेरियन और लिजाड विलियम्स।
टेस्ट टीम: टेम्बा बावुमा (कप्तान), डेविड बेडिंघम, नांद्रे बर्गर, जेराल्ड कूट्जी, टोनी डी जोरजी, डीन एल्गर, मार्को यानसन, केशव महाराज, ऐडन मार्कराम, वायन मुल्डर, लुंगी एनगिडी, कीगन पीटरसन, कगिसो रबाडा, ट्रिस्टन स्टब्स और काइल वेरियन।