आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: अफगानिस्तान के स्टार ऑलराउंडर राशिद खान भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज नहीं खेल पाएंगे। टीम के कप्तान इब्राहिम जादरान ने कन्फर्म किया कि वह मैच खेलने के लिए फिट नहीं हैं। उनकी कमी महसूस होगी, लेकिन टीम में मुजीब, नूर और नबी जैसे टॉप क्लास स्पिनर्स अब भी अवेलेबल हैं।

भारत और अफगानिस्तान के बीच टी-20 सीरीज कल यानी गुरुवार से शुरू हो रही है। पहला मुकाबला मोहाली के IS बिंद्रा स्टेडियम में खेला जाएगा।

राशिद पूरी तरह फिट नहीं

स्पोर्ट्स-स्टार की रिपोर्ट अनुसार, 25 साल के स्टार ऑलराउंडर ने 2 महीने पहले पीठ की सर्जरी कराई थी। वह टीम के साथ चंडीगढ़ पहुंचे और कुछ देर बॉलिंग भी की। लेकिन मैच से पहले कप्तान इब्राहिम जादारान ने कहा, ‘राशिद पूरी तरह फिट नहीं है, उन्हें मैच फिट होने में अभी कुछ और समय लगेगा।’

‘उम्मीद है राशिद जल्दी फिट हो जाएंगे’

इब्राहिम जादरान ने कहा, ‘राशिद टीम के साथ ट्रैवल कर रहे हैं लेकिन वह फिलहाल फिट नहीं है। उम्मीद है कि वह जल्दी फिट हो जाएंगे। वह डॉक्टर्स के कॉर्डिनेशन में रिहैब कर रहे हैं और सीरीज में उनकी कमी महसूस होगी।’

‘टीम अब भी मजबूत’

जादरान ने आगे कहा, ‘राशिद का अनुभव अहम है लेकिन उनके बिना भी टीम मजबूत है। स्पिन डिपार्टमेंट में मुजीब उर रहमान और नूर अहमद पर टीम को जिताने की जिम्मेदारी रहेगी। वहीं सबसे अनुभवी मोहम्मद नबी भी सिलेक्शन के लिए अवेलेबल रहेंगे।’

‘भारत में भारत के खिलाफ खेलना मुश्किल रहेगा लेकिन टीम यहां अपनी स्किल्स दिखाने आई है। हमारे पास कई अच्छे टी-20 प्लेयर्स हैं। खिलाड़ी अच्छा क्रिकेट खेल रहे हैं और मुझे यकीन है कि हम टीम इंडिया को अच्छा कॉम्पिटिशन दे पाएंगे।’

भारत से अब तक नहीं जीत सका अफगानिस्तान

भारत और अफगानिस्तान के बीच 11 जनवरी को पहला टी-20 खेला जाएगा। अफगानिस्तान की टीम पहली बार भारत के खिलाफ 3 टी-20 की सीरीज खेलने भारत आई है। पहला मैच मोहाली के IS बिंद्रा स्टेडियम में खेला जाएगा। जबकि 14 जनवरी को दूसरा मुकाबला इंदौर और 17 जनवरी को तीसरा मुकाबला बेंगलुरु में होगा।