आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : भारत के खिलाफ खेले जाने वाले पांच मैचों की टी-20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम का ऐलान कर दिया गया है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने शनिवार को वर्ल्ड कप के बाद खेले जाने वाले सीरीज के लिए 14 खिलाड़ियों को चुन लिया है। टीम की कप्तानी मैथ्यू वेड को सौपीं गई है।

ऑस्ट्रेलिया टी-20 टीम

मैथ्यू वेड (कप्तान), जेसन बेहरेनडोर्फ, सीन एबॉट, टिम डेविड, नाथन एलिस, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, स्पेंसर जॉनसन, ग्लेन मैक्सवेल, तनवीर सांघा, मैट शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वॉर्नर, एडम जम्पा। नवंबर को खेला जाएगा

वर्ल्ड कप के बाद कंगारुओं से 5 टी-20 मैचों की सीरीज होगी

वनडे वर्ल्ड कप के बाद भारत ऑस्ट्रेलिया के साथ टी-20 सीरीज खेलेगा, जो 23 नवंबर से शुरू होकर 3 दिसंबर तक चलेगी। इस सीरीज के मुकाबले वाइजैग, त्रिवेंद्रम, गुवाहाटी, नागपुर और हैदराबाद में खेले जाएंगे।

वर्ल्ड कप खेल रहे कुछ खिलाड़ियों को आराम दिया गया

वर्ल्ड कप खेल रहे कुछ खिलाड़ियों को ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड ने आराम देने का फैसला किया है, जिसमें मिचेल मार्श, पैट कमिंस आदि खिलाड़ी हैं। ऐसे में अब 23 नवंबर से शुरू होने वाली भारत के खिलाफ 5 मैचों की टी-20 सीरीज में अनुभवी विकेटकीपर मैथ्यू वेड को कप्तान चुना गया है। इसके अलावा डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ जैसे दिग्गज भी इस टीम का हिस्सा हैं। वहीं युवा तनवीर संघा को भी चुना गया है।